मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

खुशखबरी! GST Counselling में लिया अहम फैसला, इस चीज पर हटाया टैक्स.. जानिए पूरी डिटेल्स

On: December 20, 2022 9:01 PM
Follow Us:

दिल्ली: आये दिन बढ रही GST को लेकर हर कोई परेशान था। इस बार GST Counselling की 48वीं बैठक ने लोगो को काफी राहत दी है। सबसे खास बात यह है कि इसर GST काउंसलिंग की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Haryana Crime: ट्रेन में पकडे गए तो हुआ फर्जीवाडे का खुलासा, जानिए फिर क्या हुआ

tax नहीं बढ़ाया: इस बार कि GST काउंसलिंग में किसी पर भी Tax नहीं बढ़ाया गया है बल्कि Tax घटाया जरूर गया है. आपको बता दें कि GST काउंसलिंग की बैठक में Tax घटाने का इंतजार सभी को था जिस पर अब फैसला लिया जा चुका है

यह भी पढ़ें  UGC NET परीक्षा के Admit Card जारी, जानिए किन दिन होगी परीक्षा ?

Rewari News: भगवान परशुराम की शोभा यात्रा का धारूहेडा में किया स्वागत
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने दिया ये ब्यान
GST परिषद की 48वीं बैठक खत्म होने के बाद इस बैठक में क्या-क्या फैसले लिए गए आज उसकी जानकारी राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने दी। इस बीच संजय मल्होत्रा ने ऐसी जानकारी दी जिसका असर काफी लोगों पर पड़ने वाला है। सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी परिषद की 48 वीं बैठक में दालों के छिलके पर GST खत्म करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कैशलेस स्वास्थ्य योजना में बड़ा बदलाव हुआ लागू

 

इस पर नहीं वसूला जाएगा टैक्स
संजय मल्होत्रा ने बताया कि अभी तक दालों के छिलके पर 5 फ़ीसदी की दर से GST लगाया जाता था। परंतु अब दालों के छिलके पर GST खत्म करने का फैसला लिया जा चुका है। अब से दालों के छिलके पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा.

निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी
. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बताया गया कि GST Counselling की 48वीं बैठक में किसी भी सामान पर कोई Tax नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण जी ने बताया कि कोई नया टैक्सेशन भी नहीं लाया गया है। इस बार की बैठक के माध्यम से जहां व्याख्याताओं की अस्पष्टता बनी हुई है वहां स्पष्टीकरण जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  PM Modi News: 508 रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ आज

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now