Haryana: भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी को रुकवाने पर चेयरमैन ने CM का जताया आभार
धारूहेड़ा: राजस्थान से छोडे जा रहे कैमिकल युक्त पानी से अवलर बाइपास पर अवरोधक बनाने के बााद राहत मिली है। नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जिला प्रशासन का इस सहयोग के लिए आभार जताया है।Rewari: कंपनी में हुई कहासुनी, बाहर निकलते ही दोस्तों के साथ मिलकर फोडा सिर
चेयरमैन कंवर सिंह ने कहा कि पिछले 12 सालों से धारूहेड़ा के लोग भिवाड़ी के दूषित पानी से परेशान थे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कस्बा के लोगों की समस्या को समझा और 29 जुलाई को खुद मौका देखने के बाद अधिकारियों को साफ कहा कि यह दूषित पानी हरियाणा की सीमा में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पानी का बहाव धारूहेड़ा की ओर होने का बहाना बनाते हुए राजस्थान से कैमिकल युक्त पानी छोडा जा रहा थां कैमिकल युक्त पानी से कस्बा व आसपास के गांवों के लोग परेशान थे। जुलाई माह में धारूहेड़ा नगर पालिका प्रधान कंवर सिंह यादव के नेतृत्व में जब जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया तो जिला प्रशासन की ओर से सोहना रोड पर तीन फुट ऊंचा रैंप बनाने का निर्णय लिया गया। इतना ही सारे पार्षद भी धरने पर बैठे तथा प्रशासन पर अपनी पीडा जाहिर की।Rewari Accident: धारूहेड़ा में ट्राले ने बाइक सवार को कूचला
सीएम मनोहर लाल ने खुद धारूहेड़ा का दौरा करते हुए केमिकल युक्त पानी का नजारा अपनी आंखों से देख दोनों राज्यों के अधिकारियों की मीटिंग ली थी। प्रशासन के सहयोग से अवरोधक का कार्य हुआ है।
एनटीजी में लगाया था जुर्माना: हालांकि एनजीटी की ओर से भी राजस्थान सरकार पर काफी जुर्माना लगाया गया था। इसके बाबजूद पानी नहीं रोका जा रहा था। राजस्थान सरकार पर धारूहेड़ा मे दो मामले दर्ज भी हो चुके है।
धारूहेड़ा: चंडीगढ में सीएम का आभार जताते चेयरमैन कंवर सिंह