धारूहेडा: गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाए शुरू हो गई। बार बार किसानो को जागरूक करने के बावजूद खलियान को तारो के आस पास बनाने का खामियाजा भूगतना पड रहा हैं। पिछले साल मार्च माह में जिले में 20 से अधिक खलियानो मे आग ( Mustard fire) लगी थी। पिछले साल कई किसानो बिजली के तारो की चिंगारी से आग लगने के चलते मुआवजे की मांग का लेकर विद्युत निगम कार्यालय में शिकायत भी दी थी।
Rewari News : शिविर में छात्राओ को सिखाए योग के गुर Best24News
कस्बे के गांव भटसाणा में आग की वजह से करीब डेढ एकड़ सरसों की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पाकर धारूहेडा से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक फसल जल चुकी थी।
फायर ब्रिगेड से मिली अनुसार खरखडा निवासी किसान अर्जुन ने भटसाणा में डेढ एकड सरसो की फसल की कटाई करके खेत में लगाई हुई थी। बुधवार रात को अचानक खलिहान में आग लग गई।
Hunar Haat Exhibition: चंडीगढ़ हुनर हाट प्रदर्शनी में लगेंगे 31 राज्यों के स्टाल, हर दिन होंगे रंगारंग प्रोग्राम, जानिए कलाकारो की लिस्ट
सूचना पाकर किसान मौके पर पहुंचा तो भयकर आग लग गई थी। ग्रामीणो ने धारूहेडा फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन जब तक सरसो की फसल पूर्णतया जल चुकी थी। किसान का आरोप है कि खलिहान के आस पास बिजली के तार नहीं है। किसी ने उसके खलिहान मे आग लगाई है। किसान से इस बाबत मे अज्ञात के खिलाफ थाना धारूहेडा पुलिस में मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दी है।
धारूहेडा: गांव भटसाणा में लगी आग