भार्गव परिवार व डा. सतीस खोला हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
हरियाणा: रेवाड़ी के भार्गव परिवार को ओर एक अच्छी पहल की है। परिवार की ओर से सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की हवेली (क़ुतुबपुर) को हरियाणा सरकार को म्यूजियम, संग्रालय के लिए देने की पेशकश की है।Rewari: युवक को बधंक बनाकर नकदी छीनी, गर्दन पर चाकू लगा मांगे छ लाख
कुतुबपुर निवासी सुधीर भार्गव,प्रदीप भार्गव, प्रतीक भार्गव ने पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को हिंदू सम्राट रहे हेमचंद्र विक्रमादित्य की कुतुबपुर स्थित हवेली को म्यूजियम, संग्रालय बनाने के लिए देने की पेशकश की है।
उन्होनें कहा की क़ुतुबपुर रेवाड़ी में हिंदू सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की हवेली लगभग 700 – 800 वर्ग गज में है। जो लगभग 1000 वर्ष पुरानी है। आज हमारा परिवार इसकी देख रेख कर रहा है। हम कट्टर राष्ट्रवादी हिंदू हैं। अपनी विरासत को संजोने के सजग प्रहरी हैं।
अखंड भारत के आख़िरी हिंदू सम्राट थे हेमचन्द्र
RAF होती तो नहीं बिगड़ते नूंह में हालात: केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह
अगर हरियाणा सरकार समय सीमा अवधि लगभग दो साल में इसका जीर्णोधार करके संग्रहालय, म्यूजियम बनाये तो हम आपसी बातचीत करके ये हवेली सरकार को देने को तैयार हैं।
इस से हेमचन्द्र विक्रमादित्य के इतिहास को तथा हिंदुओं के साम्राज्य के इतिहास के बारे और बल मिलेगा क्योंकि अखंड भारत के आख़िरी हिंदू सम्राट श्री हेमचन्द्र विक्रमादित्य ही थे।Dharuhera: चार दिनों से प्यासे हैं हाउसिंग बोर्ड वासी, पानी खरीद कर पीने को मजबूर
डॉ. सतीश खोला ने कहा की भार्गव परिवार की अच्छी पहल है आगे की कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को भेज दिया है। उम्मीद है हरियाणा इस पहल को सिरे चढाने में जरूरी सहयोग करेगी।