जयपुर: बदमाशों को आजकल पुलिस का बिल्कुल भय नहीं हैं। सेरआम हत्या करके उसी कहीं भी फैंक कर फरार हो जाते है। धारूहेडा में सुपरवाईजर की हत्या के बाद जयपुर में भी एक मर्डर केस मिला है।
बोरे में मिला शव: हरमाड़ा इलाके में सोमवार रात एक प्लास्टिक के बोरे में युवक का हत्या किया हुआ शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव करीब 6 दिन पुराना होने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
हत्या कर शव फैका: जयपुर पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है। शरीर पर सिर्फ बरमूड़ा है। जिसकी कहीं दूसरी जगह हत्या की गई। जिसके बाद बोरे में बांधकर किसी वाहन के जरिए यहां लाया गया। रोड किनारे बने गड्ढे में शव को फेंक ठिकाने लगाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है।
रात को मिली सूचना: एसीपी (चौमूं) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रोजदा गांव के जैतपुरा चक में युवक की लाश मिली है। सोमवार रात तेज बदबू उठने पर लोगों ने रोड किनारे पड़े प्लास्टिक के बंद कटे को खोला। जिसमें एक युवक का शव बंधा हुआ था। रात को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
एक सप्ताह पुराना है शव: थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि शव करीब 6 दिन पुराना है, जिसके कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि करीब 3-4 दिन से बदबू आ रही है। ग्रामीण इलाकों होने के कारण मान रहे थे कि किसी जानवर के मरने पर उसे बोरे में बांधकर फेंक दिया है। रात को तेज बदबू उठने पर रहना मुश्किल हुआ तो बोरे को खोलकर देखने पर लाश मिली।