मालाहेडा में पडा मिला था हत्या किया हुआ अधेड का शव
Dharuhera: धारूहेड़ा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। तीन दिन पहले गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के बोर्डर मालाहेड़ा गांव में हत्या कर फैंकी गई डेड बोडी की पहचान हो गई। इनता ही नहीं पुलिस ने हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नशेडी ने अपने प्लाट में ले जाकर अधेड़ उमेद की हत्या की थी तथा बाइक से उसके शव मालाहेडा में फैका था।
बता दे कि 15 जून को सुबह मालाहेडा के राजकीय मिडिल स्कूल के पास हत्या किया हुआ (Murder in Dharuhera) शव मिला था। उस समय उसकी पहचान नही हो पाई थी। सरपंच महेश ने पुलिस को इस बाबत सूचना देने के बाद शव को रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया था। मृतक की पहचान तीतरपुर निवासी रंगराव 53 के रूप में हुईं
नशेडी ने की थी हत्या: बुजुर्ग की हत्या के बाद टीम ने गांव तीतरपुर में जब तहकीकात की तो पता चला कि Murder in Dharuhera) 14 तारि,स की रात को अधेड रंगराज से गांव के रहने वाले एक युवक ने बैठ कर शराब पी थी। रात का वह घर पर नही आया था। सुबह उसकी डेड बोडी मिली।
पत्नी ने की पुलिस की सहायता: ग्रामीणों ने बताया कि हत्या के उमेद गांव से फरार हो गया। जैसे ही वह रात को आयो तो उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
उमेद को गिरफ्तार कर लिया है। अपने प्लाट में उसकी हत्या की थी। बाद मे उसे बाइक से गांव मालाहेडा फैक दिया था। रिमांड पर लिया जाएंगा ताकि हत्या का राज खुल सके।
अमित कुमार, मीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी