मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Murder News Rewari: King की हत्या करके कपडों में बांधकर शव NH 48 Dharuhera पर फैंका

On: October 2, 2024 3:06 AM
Follow Us:

कई दिन पुराना है शव, नही हुई पहचान, मची अफरा तफरी
Murder News Rewari : दिल्ली जयपुर हाईवे पर जयपुर मार्ग पर शनि मंदिर के निकट कपडों में लिपटी हुआ एक युवक का शव मिला है। शव काफी पुराना है तथा पूरा नंगा है।

IMG 20241002 120919 scaled
Oplus_131072

 

 

आशंका है कहीं ओर इसकी हत्या करके इसकोंं कपडों में लपेट यहां पर फैंका गया है। फिलहाल इसकी शिनाखन नहीं हो पाई है। मृतक के गले पर किंग लिखा हुआ है।  Murder News

MURDER

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि एक राहगिर ने सूचना दी कि हाइवे किनारे एक डेड बोडी पडी हुई हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कपडे में बांधी हुई डेड बोडी थी। जब कपडे को खोला गया ता उसमें नगन डेड बोडी मिली। शव काफी पुराना है। फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।Murder News

हत्या कर फैका गया है शव: कपडो को खोलने पर मिली डेड बोडी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं ओर पर इसकी हत्या करके बाद में यहां पर फेंका गया है। मृतक की उम्र करीब 40 साल तथा शरीर पर कोई कपडा नहीं है।म्रतक के गले पर किंग लिखा हुआ है। Murder News

नहीं हुई है पहचान: सूचना मिलने ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। कई ओर मारकर इसे यहां पर डाला गया है। अभी पहचान नहीं हुई है। मृतक के शव को रेवाड़ी शव गृह मे रखवा दिया गया है। Murder News Rewari
विनोद त्यागी, जांच अधिकारी धारूहेड़ा

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now