Murder in Rewari: बावल में चाकू मार युवक की हत्या: जमीन विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम

बावल में चाकू मार युवक की हत्या: जमीन विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम
बावल में चाकू मार युवक की हत्या: जमीन विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम

Murder in Rewari : आजकल भाईचारा खत्म होता जा रहा है। बावल के गांव खेड़ी डालू सिंह में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयो पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक युवक की मोत् हो गई। हत्या (Murder news Bawal)  करने वाले कोई ओर नहीं परिवार के लोग बताए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अुनसार बावल कस्बा के गांव खेड़ीडालू सिंह निवासी दीपक (24) जयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में Job  करता था। शुक्रवार की रात वह जयपुर से अपने गांव आने के आ रहा था। उसने बावल में लेने के लिए उसके भाई को बुला लिया। जहां उसका छोटा भाई बलविंद्र सिंह उसे बुलेट बाइक पर लेने पहुंचा गया।

बलविंद्र ने बताया कि जब वह गांव में पवन सिंह के घर के बाहर रात उसका बेटा विशाल सिंह और अन्य बाहर आ गए। विशाल सिंह और उसके पिता पवन सिंह ने चाकू से दीपक और बलविंद्र पर हमला कर दिया।

THANA BAWAL
आरोपी विशाल ने दीपक की पीठ पर 4 और छाती पर तीन वार किए। इतना ही नहीं बलविंद्र के चेहरे पर भी चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों भाई लहुलुहान होकर गिर गए।

शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दोनों भाईयों को गंभीर हालत में रेवाड़ी शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं बलविंद्र अभी अस्पताल में भर्ती हैं। घायल बलविंद्र ने बताया कि उनका पवन सिंह के परिवार के साथ जमीन के फ्रंट को लेकर विवाद चला आ रहा था।

2 सप्ताह पहले भी आरोपियों ने उसके भाई दीपक पर हमला किया था। उसके बाद दीपक जयपुर चला गया। आरोपियों ने दीपक को कल ही फोन पर धमकी दी थी कि वह गांव में आकर दिखाए। धमकी भरी कॉल आने के बाद ही दीपक घर आया था, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि आरोपी दोनों भाईयों पर हमला कर देंगे।

जमीन विवाद को लेकर हुआ झगडा: बावल थाना प्रभारी लाजपत (Bawal News) ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में चाकू से हमला करने की वजह से दीपक की मृत्यु हो गई है। बलविंद्र घायल है। भाई के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।