Murder Dharuhera: पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या करने वाला सेवानिवृत डीजीएम पति काबू, जनिए कहां छिपा था हत्यारा
धारूहेडा बस स्टैंड के पास किसी से मिलने की फिराक मे खडा था आरोपित
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह में करीब 55 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी के हत्यारे सेवानिवृत डीजीएम को सेक्टर छह पुलिस ने बस स्टैंड धारूहेडा के पास काबू कर लिया है। आरोपित यहां पर किसी से मिलकर बाहर जाने की फिराक में था। पुलिस आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि हत्या के कारणो तथा हत्या अन्य शामिल लोगो का पता चल सके।
थाना सेक्टर छह पुलिस के अनुसार सतबीर सिंह बीएसएनएल से सेवानिवृत है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई तथा उसने दूसरी शादी राजबाला से की हुई थी। पहली पत्नी की एक बेटी है जो कि शादी शुदा है। सतबीर सिंह के दूसरी पत्नी के दो बेटे है व तीन बेटियां। तीनोबहनो व दोनों भाईयो की शादी हो चुकी है। मूल रूप से बोहडा कलां निवासी सतबीर चार साल पहले सेवानिवृत हुए है तथ सेवानिवृति के पास पत्नी राजबाला के साथ सेक्टर छह में रह रहे है। मंगलवार रात, 19 नवंबर को सतबीर के बेटे विवके ने अपनी मां राजबाला से जब बात करनी चाही तो राजबाला का फोन बंद मिला। विवेक ने अपनी बहन पवित्रा को बताया मां का फोन बंद रहा है। फोन बंद होने की सूचना पर जब राजबाला का भाई नरेश अपनी बहन के पास पहुंचा तो सेक्टर में राजबाला का शव लहुलूहान पडा मिला और घर पर कोई नहीं था।
छह के खिलाफ किया था मामला दर्ज: पुलिस ने मृतका के भाई नरेश की शिकायत पर विनित, उसकी पत्नी तन्या, सतबीर की पहली पत्नी की बेटी संगीता व उसका बेटा सोमेश उर्फ वेभव, बहन मोनिका पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के अनुसार राजबाला की बेरहमी से हत्या की गई थी।
13 दिन तक भागता रहा हत्यारा: हत्या करने के बाद आरोपी अपने फोन, पत्नी का फोन लेकर अपनी कार से फरार हो गया था। चूकि बीएसएनएल में नौकरी करने के चलते पैसो की कोई कमी नही थी। अच्छी जान पहचान व पैसो के बल पर आरोपित 13 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा। इस दौरान आरोपित ने कई तक ठिकाने बदले। आखिर किसी अपने किसी परीचित मिलने के चक्कर में धारूहेडा आने पर आरोपी को पुलिस ने दबोच ही लिया।
पत्नी क हत्यारा आरोपित काबू: डीएसपी की देखरेख में दो टीमें लगी हुई थी। आरोपित कई दिनो से बाहर छिपता रहा, सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि वह धारूहेडा में किसी के इंतजार में खडा हुआ है तथा कहीं बाहर जाने की फिराक में है। पुलिसस ने आरोपित को काबू कर लिया गया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्या के कारणों व अन्य हत्या में शामिल का खुलासा हो सके।
सुरेश कुमार, थाना प्रभारी धारूहेडा