सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने अलग अंदाज से शुरुआत की और अपनी इसी खासियत को आज इस मुकाम पर लेकर गईं कि यही उनकी पहचान बन गई। सपना आज म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। इतना ही नहीं आज वो केवल वीडियो तक ही सीमित नहीं बल्कि फिल्मों और कान रेड कार्पेट जैसे विदेश मंच तक पहुंच चुकी हैं।
सपना ने साबित किया कि मेहनत, लगन और अपने काम की तरफ ईमानदारी आपको जरूर आगे लेकर जाती है। सपना चौधरी का सबसे टॉप गाना कौन सा है। यहा देचिए टॉप गाने की वीडियो Sapna Choudhary
- तेरी आंख्या का यो काजल’: यह उनका अब तक का सबसे बड़ा हिट गाना माना जाता है और आज भी यह हर पार्टी और शादी में बजता है।
- ‘गजबन पानी ले चली’: इस गाने में सपना चौधरी के डांस मूव्स और अदाओं ने इसे सुपर-हिट बना दिया।
- ‘चेतक’: यह गाना भी बहुत वायरल हुआ और इसमें सपना के एक्सप्रेशन्स और एनर्जी को खूब सराहा गया।
- ‘सोलिड बॉडी’: यह गाना भी हरियाणवी संगीत प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
- ‘तेरे ठुमके सपन चौधरी‘: इस गाने ने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोरे हैं।
सपना चौधरी का Video
सपना चौधरी ने कहा कि वो जैसा डांस एक बार करती हैं कभी खुद भी उसे रिपीट नहीं कर सकतीं क्योंकि कुछ भी प्लान्ड नहीं होता. वहीं सपना चौधरी म्यूजिक वीडियो (Sapna Choudhary Video) के लिए उन्हें अच्छी खासी मेहनत करनी होती है क्योंकि उसके लिए कोरियोग्राफी होती है.

















