Nuh Violence: मोनू मानेसर को चार दिन रिमांड के बाद भेजा जेल, ये हुआ खुलासा, जानिए अब आगे क्या होगा

MONU 1

हरियाणा: गोरक्षका मोनू मानेसर से क्राइम ब्रांच ने रिमांड के दौरान लाइसेंसी राइफल, चार कारतूस, दो खाली खोल व एक बुलेट प्रूफ गाड़ी स्कार्पियो बरामद की। पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में चार दिन से पुलिस रिमांड पर चल रहे मोनू मानेसर (Monu Manesar) को बुधवार दोपहर पटौदी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया।कैबिनेट बैठक: हरियाणा में अब SDM कार्यालय में होगी रजिस्ट्री, पत्रकारो की बढाई पेंशन

रिमांड के बाद बुधवार को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। मोनू की अगली पेशी 25 अक्टूबर को होगी। मोनू के वकील सतीश भारद्वाज ने बताया कि अगली पेशी सुरक्षा के दृष्टिगत वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होगी। इस मामले में चालान पेश होने के बाद ही मोनू की जमानत के लिए अर्जी लगाई जाएगी।

पहले किया फोन फिर की फायरिंग

पटौदी के ललित ने बताया कि एक पक्ष के लोग यहां दूसरे पक्ष को तंग करते हैं और वो आने वाले हैं तब मोनू ने भी पटौदी निवासी सुल्ली उर्फ सुनील को फोन करके बुला लिया। रिमांड के दौरान आरोपित मोनू मानेसर से पुलिस पूछताछ में पता चला कि छह फरवरी 2023 को वह अपने साथियों सहित पटौदी निवासी राकेश के घर गया था।monu 3

कुछ देर बाद सामने वाले पक्ष के लोग वहां आ गए और उन लोगों ने राकेश के घर पर पथराव कर दिया। इसमें उसके घर के शीशे टूट गए। जब घर में मौजूद लोगों ने बाहर आकर देखा तो दूसरे पक्ष के लोग वहां खड़ी गाड़ियों को भी लाठी डंडों से तोड़ रहे थे तथा गोली की भी आवाज सुनाई दी।रेवाडी में जाम से मिलेगी राहत, झज्जर न्यू बाईपास जनवरी तक होगा तैयार : राव इंद्रजीत

मामले को शांत करने के लि मोनू मानेसर (Monu Manesar) के पक्ष के लोगों ने भी इसकी लाइसेंसी राइफल 315 बोर से हवाई फायर किए तथा इसकी पिस्तौल से भी एक-दो फायर किए गए।

जानिए क्यों किया था गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में 11 सितंबर को मोनू मानेसर को पकड़ा था। नूंह कोर्ट में पेशी के बाद राजस्थान पुलिस उसे प्रोडक्शन रिमांड पर अपने साथ ले गई थी। नासिर जुनैद की हत्या के मामले में आरोपित मोनू राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद था। इसके बाद उसे अजमेर जेल शिफ्ट किया गया थाा

monu 5 nuh

पाटोदी मामले केा लेकर अब हरियाणा पुलिस ने उसे चार दिन रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में पटौदी पुलिस सात अक्टूबर को उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पुलिस को पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिन रिमांड मिला था।दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए कहां कहां बनेगे स्टेशन

ये किया बरामद- क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर कानपुर भी गई थी। पटौदी के थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार आरोपित मोनू की निशानदेही पर लोकेंद्र गन हाउस गुरुग्राम में जमा लाइसेंसी राइफल, चार कारतूस, दो खाली खोल व बुलेट प्रूफ स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है।