MOBILE

UPI Payments: बिना इंटरनेट भी पेयमेंट हो सकती है ट्रांसफर. जानिए कैसे

नई दिल्ली: इंटरनेट खत्म होने वालो के लिए खुशखबरी है। अमरजैसी में अगर आपका इंटरनेट खत्म हो जाता है तो भी आप मोबाइल से बिना इंटरनेट पेयमेट ट्रासंफर कर सकते है। इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. यूपीआई पेमेंट के लिए आमतौर पर इंटरनेट की जरूरत होती है. हालांकि, जिन लोगों के पास इंटरनेट और स्मार्टफोन नहीं है, वे भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इंटरनेट नहीं होने पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) की *99# सुविधा बड़ी काम आएगी.

Crime: बुकिंग करने वाला युवक ही चालक को चकमा देकर कार ले उडा.. जानिए कैसे

SONIPAT DELHI METRO
Metro News: हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली का सफर होगा सुहाना

*99# एनपीसीआई की यूएसएसडी (USSD) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस है, जिसे नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था. शुरू में यह सर्विस बीएसएनएल और एमटीएनएल के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी. ध्यान रखने वाली बात है कि *99# के जरिए यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपके फोन नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा उसी फोन नंबर से भीम ऐप (BHIM App) पर एक बार रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.

नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में की गई चूक की कड़े शब्दों में निंदा: डा बनवारी लाल

IGU REWARI
Haryana News: विद्यार्थियों को मिला एक ओर मौका, IGU की पूरक परीक्षाओं के लिए पुन: खोला पोर्टल

बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर
स्टेप 1- सबसे पहले फोन का डायल पैड ओपन करें और *99# टाइप करने के बाद कॉल बटन को टैप करें. यह आपको एक नए मेन्यू पर ले जाएगा जिसमें 7 ऑप्शन्स होंगे. मेन्यू में Send Money, Receive Money, Check Balance, My Profile, Pending Requests, Transactions और UPI PIN जैसे ऑप्शन्स की लिस्ट होगी.

स्टेप 2- अगर आपको केवल पैसे भेजना है तो डायल पैड पर नंबर 1 दबाकर Send Money ऑप्शन का चयन करें. इसके बाद फोन नंबर, यूपीआई आईडी या अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का उपयोग करके पैसे भेज सकेंगे.

क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.

E-AC buses
PM E-Bus Service: हरियाणा के बेडे में शामिल होगी 450 इलैक्ट्रिक बसें, जानिए आपके शहर को कितनी मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button