मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

PM Modi ने लॉन्च की BSNL की 4G सर्विस, अब पूरे देश में मिलेगी तेज नेटवर्क सुविधा

On: September 28, 2025 5:45 PM
Follow Us:
PM Modi launches BSNL's 4G service, now faster network facility will be available across the country.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से बीएसएनएल की 4जी सर्विस का औपचारिक लॉन्च किया। इस लॉन्च के साथ बीएसएनएल का नेटवर्क अब पूरे देश के हर राज्य और टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध हो गया है। अब 98 हजार साइट्स पर एक साथ नेटवर्क लाइव कर दिया गया है, जिससे देशभर के लगभग 9 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।PM Modi

सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह 4जी नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इसमें उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर भारत में ही विकसित किए गए हैं। इस उपलब्धि के साथ भारत अब स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां टेलीकॉम नेटवर्क घरेलू तकनीक से संचालित होता है। इस परियोजना पर करीब 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।PM Modi

यह भी पढ़ें  Satluj Yamuna Link: दिल्ली में आज SYL नहर विवाद पर बैठक, पंजाब और हरियाणा के बीच टकराव की संभावना

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बीएसएनएल आने वाले समय में 97,500 और नए मोबाइल टावर लगाएगी ताकि नेटवर्क कवरेज और बेहतर हो सके। वहीं, कंपनी 5जी सेवाओं पर भी काम कर रही है और साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इसका रोलआउट किया जा सकता है।

बीएसएनएल के प्लान निजी ऑपरेटरों की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत तक सस्ते हैं। ऐसे में बेहतर नेटवर्क उपलब्ध होने पर बड़ी संख्या में यूजर्स बीएसएनएल से जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि भारत सरकार 6जी नेटवर्क की भी तैयारी कर रही है और 2030 तक इसे लॉन्च करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें  Government news: हजारों एससी परिवारों को बड़ी राहत, मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now