Phone Hacked: आपके फोन में भी मिल रहे हैं ये संकेत तो हो जाएं सावधान

PHONE HACKED

Phone Hacked: दीपावली पर शातिर नए नए आफर के नाम लोगो को चुना लगा रहे है। कोरोना काल  बाद से साइबर काइम तेजी से बढ रहा है। अक्सर शातिर आपके फोन को हैक करके आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। अगर आपका फोन हैक कर​ लिया है तो इसके कई संकेत है। अगर आप समय रहते अपनी सैटिंग कर लेते है तो ठगी से बच सकते है।

बात कि अगर कोई आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है तो आपको स्मार्टफोन से कुछ सिग्नल दिखाई देंगे अगर समय रहते आप संभल जाएंगे तो धोखे से बचा जा सकता है। Phone Hacked

आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि फोन में आपको किसी तरह के संकेत मिलंगें। हैकर्स आपके स्मार्टफोन पर नज़र रखते हैं। स्मार्टफोन को हैक करके पर्सनल डिटेल्स चुराई जा सकती हैं।Phone Hacked

PHONE HACKED 2
# कैमरा आइकन के पास ब्रैकेट अगर कोई आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है, तो कैमरा आइकन के आसपास एक ब्रैकेट दिखाई देगा।

# फोन में मैलवेयर होने पर हैकर्स को स्मार्टफोन का एक्सेस मिल जाता है। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

# ग्रीन कलर की नोटिफिकेशन लाइट अगर आपके स्मार्टफोन का माइक और कैमरा ऑन है, तो समझ लीजिए कि आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है। जब ये दोनों ऑन होते हैं, तो ग्रीन कलर की नोटिफिकेशन लाइट दिखाई देगी।

# फोन माइक सिग्नल अगर आपको स्मार्टफोन पर फोन के माइक का सिग्नल अपने सामने दिखाई दे रहा है, तो समझ लीजिए कि किसी ऐप के पास आपके माइक्रोफोन का एक्सेस है। यानि कभी भी ठगी हो सकती है। Phone Hacked

 

# सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपने किसी ऐप को स्क्रीन या किसी अन्य रिकॉर्डिंग की अनुमति दी है या नहीं। PHONE HACKED

सावधानी ही बचाव: ऐसे संकेत मिलने पर तुंरत अपनी सैंटिंग बदल ले जाती ठगी से बचा जा सके। इतना ही किसी प्रकर के लिंक या आफर के बहकावे में नहीं आए।Phone Hacked