Nokia x100 pro: एक समय था जब मार्केट Nokia Mobile की धूम होती थी। लेकिन बढते क्रेज के चलते माबाइलो की प्रतिस्पर्धा में महंगे होने व अपने टैक्नोलोजी कमजोर होने से नोकिया अपनी छवि खत्म कर चुका है। एक बार फिर Nokia Mobile बाजार मे धांसू फोन लेकर आ रहा है।
बता दे कि वर्तमान समय में स्मार्टफोन सबसे बड़ी जरूरत बना हुआ है। क्योंकि आज के युग में डिजिटल के चलते स्मार्टफोन के जरिये घर बैठे आसानी से काम निपटाए जा सकते हैंं इसी के वजय से स्मार्टफोन मानव मजबूरी बन चुका हैं। लोगों में तेजी से फीचर फोन का क्रेज बढ़ रहा है। बस यही कारण की था Nokia Mobile मार्केट से गायब हो गया था।
Nokia x100 pro : बहुत दिनों के बाद भारतीय मार्केट में आप सभी के सामने नए अवतार व नए फीचर्स के साथ नोकिया कंपनी Nokia x100 pro लॉन्च करने जा रही है। आपको काफी दमदार क्वालिटी , बेसट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस, 500 मेगापिक्सल के दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा। जो मार्केट में इस बार तहलका मचा देगा।
Nokia x100 pro का डिस्प्ले और प्रोसेसर
बता दे कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमंड सिटी 8500 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा तथा इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले होगी।
Nokia x100 pro स्मार्टफोन में मिलने वाली कैमरा क्वालिटी इतनी ज्यादा अच्छी होगी तो दूसरे फोनो की बाट लगा देगा। इस स्मार्टफोन में 500 मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी के दियाग या है जो सैमसंग और आईफोन जैसे स्मार्टफोन को भी धूल चटा देगा।
Nokia x100 pro फास्ट चार्जिंग: Nokia x100 pro फोन में 6000 mAH की दमदार बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग होने वाले इस फोन को सैकिंडो में आसानी से चार्ज किया जा सकता है।Nokia x100 pro
Nokia x100 pro की लागत
Nokia x100 pro स्मार्टफोन की लागत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन लगभग 45000 से 48000 के बीच होगी। वैसे आजकल के चलते ये फोन काफी महंगा बताया जा रहा है।
Nokia x100 pro कितनी है स्टोरेज
Nokia x100 pro स्मार्टफोन के अंदर 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त 12gb रैम 256gb इंटरनल स्टोरेज ,16GB रैम 512gb इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेगी।Nokia x100 pro