Best24News, Rewari : जिले के लोगों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच कराने और उनको जागरूक करने के लिए फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जिले में कलस्टर स्तर पर चलाई गई मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री वैन ने 13 दिन में शहर व विभिन्न कस्बों से 46 सैंपल लिए।
इस दौरान जांच किए गए इन सैंपलों में दो घी व एक पनीर का नमूना फेल मिला है।लेबोरेट्री तकनीकी अधिकारी अनिल कुमार की ओर से दुकानदारों के साथ ही लोगों को भी खाद्य पदार्थ तैयार करते समय सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया।
लोगो को किया जागरूक: फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री वैन ने शहर के मोहल्ला महावीर नगर कालाका रोड पर सैंपल जांच किए। यह टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आम नागरिकों, थोक विक्रेताओं व दुकानदारों को जागरूक करने के साथ ही आमजन की खाने की आदतों तथा खाद्य पदार्थों को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है, इस बारे में बताया भी जा रहा है। इसलिए ही यह लैब वैन शहर के साथ ही विभिन्न गांवों के स्टैंड पर भी जा रही है। जिले में 3 जनवरी को यह वैन शुरू हुई थी।
सात दिन मोबाइल वेन का रोड मैप: तुर्कियावास रोड रेवाड़ी, 21 जनवरी को मेन मार्केट बावल, 24 जनवरी को धारूहेड़ा के मेन मार्केट, भगत सिंह चौक व नजदीकी क्षेत्र, 25 जनवरी को डहीना के मेन मार्केट, 27 जनवरी को खोरी के मेन मार्केट, 28 जनवरी को शहर के सिविल अस्पताल और 31 जनवरी को सिविल अस्पताल और लोकल एरिया में उपलब्ध रहेगी। इस दौरान आस-पास के नागरिक खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच करा सकते हैं।