दुग्ध प्लांट के निर्माण से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी और अधिक मजबूत : सहकारिता मंत्री
हरियाणा: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रेवाडी जिले को नई सौगात दी है। हरियाणा के करनाल जिला से रिमोट का बटन दबाकर रेवाड़ी जिला के गांव बिदावास में 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सहकारी दुग्ध प्लांट का शिलान्यास किया।Haryana News: इस शहर में लगेगा सब्जी एक्सपो, सर्वश्रेष्ठ सब्जी उत्पादक किसान होंगे पुरस्कृत
उन्होंने बताया कि इस दुग्ध प्लांट से प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध का उत्पादन होगा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी और दूध उत्पादकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि दुग्ध प्लांट के निर्माण से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।
हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने आजादी अमृत काल में रेवाड़ी जिला को सहकारी दुग्ध प्लांट निर्माण का तोहफा देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इस दुग्ध प्लांट के निर्माण से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दुग्ध की जरूरत पूरी करने और दुग्ध उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्लांट के लगने युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। आमदनी बढ़ने से किसानों का जीवन स्तर भी बढ़ेगा। किसानो के लिए यह प्लांट किसी सौेगात से कम नही है।
BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर IT का छापा, कर्मचारियो के फोन जब्त
दूध उत्पादक किसानों होगा मुनाफा: सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेक सराहनीय कदम उठाए हैं।
रेवाड़ी जिला में सहकारी दुग्ध प्लांट स्थापित होने के बाद क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों को मुनाफे के साथ-साथ अच्छा फायदा मिलेगा।
मिलेग रोजगारा: सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस प्लांट के लगने युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। आमदनी बढ़ने से किसानों का जीवन स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने आह्वïान किया कि पशुपालक सहकारिता के साथ जुडक़ऱ देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दें।