Rewari News: साइकिल रैली से दिया ‘स्वच्छता’ का संदेश-Best24News

रेवाड़ी: आईजीयू के कुलपति जेपी यादव ने कहा कि साइकिल चलाना मानसिक और शारीरिक तौर पर सेहत के लिए अधिक उपयोगी है। हमारे वातावरण को भी स्वच्छ रखता है। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी की ओर से साइकिल जागरूकता रैली भी निकाली गईं।
IGU 1 11zon
Message of cleanliness given by cycle rally
घटेगा प्रदूषण बढेगा स्वास्थ्य: साइकिलिग के प्रयोग से वायु प्रदूषण में कमी आएगी, जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। हमें साइकिल का दैनिक कार्यों में प्रयोग करने की आदत डालनी चाहिए। विश्वविद्यालय परिसर से आरंभ हुई यह रैली मीरपुर, गोकुलपुर, तुर्कियावास तक निकाली गई।
IGU 2 11zon
Message of cleanliness given by cycle rally
बताए फायदे: कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में साइकिल चलाने के अनेक फायदे बताए। उन्होंने कहा कि साइकिल के नियमित प्रयोग से बहुत सी छोटी-बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है। Rewari Crime: कंपनी से चोरी करने वाला श्रमिक काबू-Best24news ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो. विजय कुमार, निदेशक छात्र कल्याण विभाग डा. रविद्र, डा. सुनील कुमार, डा. करण सिंह, अमित कुमार, कैप्टन मुकेश, सुरेंद्र सिंह, शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य और विद्यार्थियों के साथ मीरपुर के आसपास के गांवों के युवाओं ने भाग लिया।