Rewari News: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व कोलोजियम सदस्यो की आम सभा की बैठक आयोजन सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुआ।
सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने उपस्थित सदस्यों को सभा के विस्तारीकरण और समाजहित में विभिन्न कार्य योजना को लागू करने में सभी के द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभा के द्वारा लोगों के लिए विभिन्न नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए है।
उन्होंने समाज के लोगों के लिए समाजहित में सभा की ओर से विवाह योग्य बच्चों के लिए शुभ संबंध कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को चलाया हुआ है।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विवाह योग्य बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयं करवाएं जिससे समाज द्वारा चलाई जा रही शुभ संबंध कार्यक्रम योजना को और बढ़-चढ़कर बढ़ाया जा सके।Rewari News
उन्होंने कहा कि आज की आमसभा में उपस्थित सदस्यों के द्वारा मिले सुझावों पर विचार विमर्श कर उन्हें अमल में लाने का प्रयास सभी के सहयोग से किया जाएगा। बैठक में उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने सभा की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सभी को बताई और आगामी योजनाओं के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने सभा के आय- व्यय व ऑडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।Rewari News
कोलाजियम सदस्य प्रोफेसर सुधीर त्यागी ने समाज के सभी लोगों से आग्रह करते हुए कि समाज की एकता के लिए जरूरतमंद लोगों के लिए सामाजिक सहयोग के रूप में विशेष सहयोग देना चाहिए।
सभा के बैठक में महेश शर्मा,मनीष वशिष्ठ,अनिल भारद्वाज, विजय कौशिक एडवोकेट,शौकीन शर्मा एडवोकेट,अनूप शर्मा,विपिन शर्मा एडवोकेट, पुरुषोत्तम शर्मा,सरोज भारद्वाज,पीसी भारद्वाज ने समाजहित में अपने अपने सुझाव व विचारों से प्रभावित किया।सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा श्रुति शर्मा को चाईल्ड वेलफेयर कमेटी जिला रेवाड़ी की चेयरपर्सन बनाने,कॉलेजियम सदस्य सुमन शर्मा को राजनैतिक पार्टी जेजेपी का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सभा द्वारा सम्मानित किया गया
कॉलेजियम सदस्य देवेन्द्र वशिष्ठ को उनकी पुत्री गीतिका वशिष्ठ की बैंक ऑफ न्यूयार्क बेल्जियम में वाइस प्रेजिडेंट पद पर नियुक्त होने पर सभा की तरफ से पटका पहनाकर सम्मानित किया।आमसभा में महासचिव जय कुमार कौशिक, सहसचिव संदीप भारद्वाज, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक,भूपेंद्र भारद्वाज,महेंद्र शर्मा,सुनील शर्मा,श्याम बाबू, सुरेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,नरेश शर्मा, मैनैजर हेमन्त भारद्वाज, सतीश मस्तान,दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, कार्यालय मंत्री महेश वशिष्ठ,अनिलदत शर्मा, राजेश शर्मा,कपीश शर्मा, कानूनी सलाहकार,राजेन्द्र मुदगिल एडवोकेट,सुशील स्वामी एडवोकेट,बलवंत शर्मा सहित काफी संख्या में कोलोजियम सदस्य, कार्य कारिणी सदस्य, व प्रभारी सदस्य उपस्थित रहे।
सभा का मंच संचालन राकेश वत्स ने किया। सभा के समापन पर दिवंगत हुए समाज के सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभा प्रधान द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया।Rewari News
















