Bhiwadi Crime: मास्टर माइंड हथियार तस्कर दबोचे, 14 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद

bhiwadi 2
उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश से हथियार खरीदकर एनसीआर में करते थे सप्लाई भिवाडी: भिवाड़ी की जिला स्पेशल टीम व किशनगढ़बास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात हथियार तस्कर नितेश व रजनीश बानसूर को पकडने मे सफलता मिली है।Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा को बडा झटका, 8 घुरंधरो ने छोडी पार्टी, जानिए क्या बताई वजह   पुलिस ने दोनो के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए है। बदमाशो पर राजस्थान व हरियाणा के कई थानों में मामले दर्ज हैं तथा एनसीआर मे हथियार तस्कर के मास्टर माईंड है। खेतों की तरफ भागे बदमाश एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद किशनगढ़बास एसएचओ अमित कुमार व कोटकासिम एसएचओ व डीएसटी-1 के प्रभारी एसआई दारा सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम इस्माईलपुर रोड पर पहुंची। दो व्यक्ति पिट्ठू बैग लटकाए किसी वाहन का इंतज़ार करते दिखाई दिए। जैसी ही पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों युवक खेतों में होकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम बानसूर के कालाखाना निवासी नितेश व चंदू वाली ढाणी निवासी रजनीश बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से पिट्ठू बैग लेकर चेक किया तो उसमें 14 अवैध देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन व 66 कारतूस बरामद हो गए। खुलासा: गेंगस्टर अतीक अहमद के हत्यारे दूसरी जेल में शिफ्ट, सुपारी लेकर की थी हत्या यहां पर मामले दर्ज: पुलिस ने बताया कि नितेश के खिलाफ बानसूर में तीन, पनियाला व अटेली नारनौल में एक-एक मामला दर्ज है, जबकि रजनीश के खिलाफ अटेली व बानसूर में एक-एक मामला दर्ज है। यहां से लाते है हथियार पुलिस ने बताया कि दोनो बदमाश उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश से हथियार खरीदकर लाते हैं तथा अलवर, भिवाड़ी, बानसूर, बहरोड़, कोटपूतली, एनसीआर व नारनौल इलाके के बदमाशों को हथियार सप्लाई करते हैं। दोनो को रिमांड पर लिया है ताकि इस गिरोह से जुडे तस्करो का खुलासा हो सके।