दिल्ली: पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला अलवर के भिवाड़ी में सामने आया है। सबसे अहम बात यह है ये भी सीमा हैदर की तरह से शादी शुदा है। पति को नही पता की वह कहां है। पति को कॉल कर उसने बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई है और तीन चार दिन बाद वापस आ जायेगी। जबकि हकीकत कुछ ओर ही है।DC ने रेवाड़ी में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह
16 साल पहले हुई थी शादी
अंजू के पति अरविंद ने बताया कि वह मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिस्चिन है और उनकी पत्नी अंजू हिंदू है, अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। वह कई सालो से पत्नी के साथ भिवाड़ी (Tera society – Bhiwadi- Alwar ) में रह रहे है।
अंजू की की बेटी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मां कहां है। पिता के साथ हम रह रहे हैं। बच्चो का कहना है उनकी मम्मी चार-पांच दिन से कहीं बाहर गई हुई है, उसे नहीं पता कि उसकी मम्मी कहां पर है। पापा बोल रहे हैं कि दो-चार दिन में मम्मी वापस घर पर आ जाएंगी अपनी सहेली से मिलने के लिए कहीं पर गई हुई है।
अंजू के पति अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से जयपुर जाने की कह कर गई थी और जब वह शाम नहीं आया तो सोशल मीडिया से पता चला कि वह तो पाकिस्तान पहुंच गई है।
अरविंद ने अंजू को काफी बार फोन भी लगाया, लेकिन अंजू का फोन बंद आ रहा था। दो दिन पहले जब अंजू का सोशल मीडिया पर कॉल आया तो अंजू ने अरविंद से कहा कि यहां बात नहीं हो पाएगी सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा।
दो साल से चल रही थी प्रकिया
नसरुल्ला ने कहा कि वीजा की प्रक्रिया पूरी करने में उन्हें दो साल लग गए। पहले अंजू पहले पाकिस्तान में अपने परिवार से मिलेंगी। अंजू की पाकिस्तान यात्रा का उनका परिवार पूरे दिल से समर्थन कर रहा है। अब दोबारा पाकिस्तान आएगी तक वे शादी करेंगे। फिलहाल कुछ दिन रहकर वापिस इंडिया आ जाएंगी।
अंजू द्वारा सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है। जिसमें उसके द्वारा पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने की बात सामने आ रही है। फेसबुक से होना बताया जा रहा है। नसरूल्लाह को शिक्षक बताया जा रहा है। दोनो का कई सालों प्यार चल रहा था। प्यार के चलते ही उसने यह फैसल लिया है।
भिवाड़ी में मची अफरा तफरी: जैसे ही भिवाड़ी पुलिस को रविवार देर शाम तो भिवाड़ी पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और देर शाम को ही भिवाड़ी पुलिस और सीआईडी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अंजू के पति व परिवार वालों से इस संबंध में पूरी जानकारी ली गई। पति भी चकित है उसकी पत्नी ने उसे चकमा देकर पाकिस्तान पहुंच गई।
पाकिस्तानी मीडिया में चर्चे
नसरुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों के अनुसार अंजू भारत में एक विवाहित महिला है, वह एक स्वतंत्र जीवन जीना चाह रही थी और अपने देश में नौकरी करती थी। उन्होंने दावा किया कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं, बल्कि उनकी रुचि केवल दर्शनीय स्थानों की यात्रा करने में है।
नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे। अगले दो से तीन दिनों में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे और फिर दस से बारह दिनों के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर दोबारा से पाकिस्तान आएंगी तथा शादी के लिए आएगी।REWARI: प्रॉपर्टी आईडी की खामियां ठीक करवाने का सुनहरा मौकातेजी से बढ रहे प्यार के सिलसिले
दो देशों में प्यार के सिलसिले तेजी से बढते ही जा रही है। पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला अलवर के भिवाड़ी में सामने आया है। हालांकि इसका भी किसी को पता नही था कि जब पाकिस्तान के खबरे चली तब जाकर इसका खुलासा हुआ है।
क्या कहते है एसपी
मामले पर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनके पास रविवार को ही इस तरह का मामला जानकारी में आया है। इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। अभी महिला के पति या अन्य किसी की तरफ से पुलिस को कोई FIR या लिखित में शिकायत नहीं दी गई है।