Haryana News: CM ने इन परिवारों को दी बड़ी सौगात, अब Free मिलेंगे Gas कनेक्शन
हरियाणा: हरियाणा में BPL, AAY और OPH राशनकार्ड धारकों को मनोहर सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत ऐसे पात्र परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा।
Indian Railways: सीनियर सिटीजन्स को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट, अश्विनी वैष्णव ने किया एलानजानिए क्या है योजना: इस योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने प्रदेश भर के सभी राशन डिपो धारकों को निर्देश दिए हैं कि वह बीपीएल, एएवाई और ओपीएच परिवारों को इस योजना के लिए जागरूक करें
. जिन घरों में अब तक गैस कनेक्शन नहीं है, उनकी लिस्ट विभाग के पास भेजें या फिर पात्र परिवार नजदीकी गैस एजेंसी जाकर आवेदन करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ उठाने वाले पात्र परिवारों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
15 जनवरी तक करे अप्लाई: इसके लिए इन परिवारों को नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर 15 जनवरी तक आवेदन करना होगा। इसके बाद इन पात्र परिवारों को 31 जनवरी 2023 तक गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं जाएं।
पहले भी इस योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए थे। प्रदेश सरकार की मंशा है कि उस समय कई परिवार संयुक्त रहते थे लेकिन अब वो अलग हो गए हैं। ऐसे में यदि उनके राशन कार्ड बीपीएल, एएवाई और ओपीएच है तो उनको दोबारा से इस योजना में शामिल कर गैस कनेक्शन दिया जाएगा।