प्रबंधन ने दिया ये जबाब: एचआर प्रभारी विजय शर्मा ने कहा ने कि कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए कर्मचारी धरने पर बैठे हुए है। यूनियन कंपनी कर्मचारियों को बरगलाने का काम कर रही है। निलंबित होने वाले कई कर्मचारियों की संदेह के घेरे में है । निलंबन अवधि के दौरान उन्हें आधा वेतन दिया जाएगा।
प्रबंधन की गुंडागर्दी: बावल यूनि -प्रोडक्ट कंपनी में अंदर बांउसर, बाहर गेट पर पुलिस तैनात
बिना कारण बताए कर्मचारियोंं को किया निलंबित, कंपनी मेंं पांचवें दिन हडताल जारी
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित संगवाडी में स्थित यूनि -प्रोडक्ट कंपनी में रविवार को पांचवे दिन भी कर्मचाारी हडताल पर रहे। प्रबंधन और कर्मचारी हुए आमने-सामने आ गए गए है। कर्मचारी यूनियन प्रधान कुलदीप ने बताया कि कंपनी के अदर बांउसर तथा गेट पर पुलिस तेनात है। प्रबंधन बात करने को ही तैयार नहीं है।Revent Precision Engineering में गुणवत्ता माह पर दिलाई शपथ
बता दे कि बिना नोटिस दिए कंपनी ने बुधवार को दो कर्मियों बर्खास्त तथा 40 से अधिक कर्मियों को निंलबित कर दिया था। बर्खास्त कर्मचारियों में यूनियन के पूर्व पदाधिकारी व वर्तमान में पाचौर गांव के सरपंच अशोक कुमार व सुजान सिंह शामिल है। कंपनी का कहना है कि आंतरिक जांच में दोनों को दोषी पाया गया है।
ये है कर्मचारी यूनियन की मांग:
1 सभी श्रमिकों को बिना शर्त डयूटी पर लिया जाए।
2 छटनी पर रोक लगाई जाए
3 स्थाई काम पर स्थाई रोजगार लागू करो
4 समान काम समान वेतन लागू करो।
5 चार लेबर कॉड बंद करो
Dharuhera दिन भर छाया रहा स्मॉग, 369 रहा एक्यूआई
प्रबंधन की गुंदागर्दी: कंपनी के अंदर बांउडर लाकर बैठाए हुए तथा कंपनी गेट पर पुलिस तैनात की गई है। प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है। जडथल के आस पास के पंच प्रतिनिधि समझोता समझोता करवाने के लिए प्रबंधन से मिल चुके है। । कर्मचारियो के साथ सरेआम खिलवाड किया जा रहा है। श्रम विभाग ओर जिला प्रशासन भी कर्मचारियो की सुनवाई नहीं कर रहा है।Haryana: हुड्डा के गढ़ में आप की सेंध, रोहतक में आज होगा शक्ति पद्रर्शन