राजस्थान के चुरू में बडा हादसा: मोदी की रैली जा रहे राजस्थान के पांच पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत, सीएम गहलोत ने जताया शोक
पुलिस की गाडी खडे ट्रक से टकराई, पांच जवानो की मौके पर ही मौत
Road accident in Churu : जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजस्थान के चुरू जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सडक हादसे में राजस्थान के पांच पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। वे सारे मोदी की रैली में जा रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड गई।SBI में जोब ही जोब, यहां देखे डिटेल्स
चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के अनुसार पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी एक चुनावीसभा में ड्यूटी के लिए तारानगर जा रहे थे। हाइ्रवे पर एक खडे ट्रक से पुलिस की गाडी टकरा गई।
इसकी हुई मौत: पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीणा, थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है।Rewari: कार में आए बदमाशों ने मेडिकेयर अस्पताल धारूहेड़ा में की तोड फोड, कर्मचारी के साथ की मारपीट
सीएम ने जताया शोक: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’’
जून में भी हुआ थाा हादसा: राजस्थान में सीकर के पास जून माह में सालासर-फतेहपुर मार्ग पर तड़के लगभग पांच बजे हुआ, जिसमें एक कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई। अधिकारी के मुताबिक, हादसे में कार में सवार पुलिस कांस्टेबल रेवंतराम और तीन अन्य युवकों-तेजाराम, शाहरुख व रियाज की मौत हो गई। ये चारों जोधपुर जिले के रहने वाले थे।Rewari: कार में आए बदमाशों ने मेडिकेयर अस्पताल धारूहेड़ा में की तोड फोड, कर्मचारी के साथ की मारपीट
बता दें कि नागौर जिले में यह पहली बार नहीं हुआ है कि लोग हादसे का शिकार हुए हैं। इससे पहले भी नागौर जिले में सितंबर के महीने में एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें अमरापुर गांव में एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी। इस भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि करीब 28 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।