Rewari: महेश्वरी सरपंच प्रतिनिधि को ब्लॉक चेयरमैन दलबीर व द्वारकाधीस प्रधान धमेंद्र ने जाति सूचक शब्द कहते हुए दी धमकी

CRIME

मंदिर में प्रधान नियुक्त करने पर हुआ था विवाद
धारूहेड़ा: यहां के विकास नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रबंधन कमेटी के नए प्रधान की नियुक्ति के लिए बैठक बुलाई। बैठक में प्रधान नियुक्त करते ही सन्तलाल,    ब्लॉक चेयरमैन  दलबीर व द्वारकाधीस RWA प्रधान धर्मेन्द्र ने सरपंच प्रतिनिध को गालिया देनी शुरू कर दी।Rewari: चोरी करते दो युवक रंगें हाथों काबू

​थाना सेक्टर छह पुलिस को दी​ शिकायत में महेश्वरी के सरपंच प्रतिनिधि अजीत ने बताया कि रविवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर विकास नगर महेश्वरी की प्रबंधन कमेटी के नए प्रधान की नियुक्ति हेतु एक पंचायत मंदिर परिसर में बुलाई गई थी। जिसमें अजीत सिंह वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर मौजुद था।

THANA DHR

जैसे ही सभी उपस्थित लोगो ने सोमबीर पुत्र रामबीर निवासी गाँव महेश्वरी को नया प्रधान नियुक्त किया। तो सन्तलाल, दलबीर व धर्मेन्द्र ने सरपंच प्रतिनिधि अजीत को गालिया देना शुरु कर दी। वे कहने लगे की हमारे होते हुए धानक के तेरी हिम्मत कसे हुई सभा बुलाने की व नया प्रधान चुनने की।

 

इतना ही नहीं मुझे डेढ व नीची जाति का कहकर संबोधन किया। पंचायत में बैठे लोगो ने उसे समझाने लगे तो उसने जान से मारन की धमकी दी।Rewari: महेश्वरी के पूर्व सरपंच व बेस्टेक प्रधान ने थाने में कहे जाति सूचक शब्द, जानिए क्या है मामला

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: मंदिर में हुए विवाद को लेकर मंदिर कमेटी के लोग थाना सेक्टर छह पहुंचे तथा मामले की शिकायत पुलिस को दी। एसआई सुनील कुमार ने सन्तलाल, ब्लॉक Dharuhera चेयरमैन  दलबीर व द्वारकाधीस RWA प्रधान धर्मेन्द्र के खिलाफ सरपंच प्रतिनिध को गालिया देनी, जाति सूचक शब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।