Mahendragarh News: रोडवेज कर्मी ने बस में मिले 2 लाख रुपये लौटाए
महेंद्रगढ़: जहां एक ओर समाज मे पैसो के लिए लूटपाट जारी हैं वहीं ईमानदारी आज भी जिंदा है। महेंद्रगढ बस स्टैंड परिसर में रोडवेज चालक और परिचालक ने यात्री की 2 लाख रुपये की लागत से रुपयों से बनी माला व 7 हजार रुपये की नकदी लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। पूरे महेंद्रगढ में ईमानदारी की सराहना की जा रही है।Haryana News: पुरानी पेंशन योजना को लेकर सीएम हरियाणा ने दिया दो टूक जबाव
बता दे कि दादरी डिपो के चालक संदीप व परिचालक अश्विन कुमार चंडीगढ़ से बस लेकर नारनौल के लिए रवाना हुए थे। बस में चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत नोनी शेखपुर निवासी जयसिंह भी अपने घर के लिए रवाना हुए थे। रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव के समीप बस एक होटल पर रूकी।
वहां पर जयसिंह भूलवश अन्य बस में सवार हो गए। रोडवेज चालक व परिचालक ने बस में बैग रखा देखा तो जांच की। बैग में 2 लाख रुपये की लागत से बनी माला और 7 हजार रुपये नकद मिले। यात्री जय सिंह के मोबाइल नंबर भी मिले।
हरियाणा के बाद मणिपुर में भी तेज भूकंप के झटके
मोबाइल पर दी सूचना: रोडवेज चालक व परिचालक ने यात्री जयसिंह को फोन पर सूचना देकर फोन पर उनका सामान सुरक्षित होने की सूचना दी और महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पहुंचकर अपना सामान लेने की बात कहीं। जय सिंह ने अपना सामान सुरक्षित मिलने पर रोडवेज चालक संदीप व परिचालक अश्वनी की ईमानदारी की प्रशंसा की।