Rewari: धामलावास मंदिर में महंत पर का​तिलाना हमला,छीन ले नकदी व मोबाइल

mahant
रेवाडी: गांव धामलावास के मंदिर में नवरात्रि मां शेरावाली की प्रतिमा स्थापित करने के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। रात को मंदिर में घुसकर कुछ युवकों ने महंत पर कातिलाना हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मूर्ति के पैसे भी छीन लिए। घायल महंत को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, वहां पर काफी हंगामा किया गया।Dharuhera: तीन बच्चो की मां प्रेमी संग फरार ग्रामीणों का ट्रॉमा सेंटर के अंदर ही आरोपियों से सामना हो गया। इसके बाद खूब लाठी-डंडे चले। सूचना के बाद भारी पुलिस बल ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। बता दे कि मंदिर में श्रमिक भी काम कर रहे थे। शाम के समय चार लोग डंडे लेकर मंदिर में घुस गए और महंत पर हमला कर दिया। हमलावरों ने महंत के साथ जबरदस्त मारपीट की। मारपीट में महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। महंत का बचाने के लिए गए एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया। ट्रामा सेंटर के बाहर किया हंगामा घायल महंत को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रामा सेंटर में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। दिल्ली DRM ने पटौदी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण ट्रामा सेंटर के बाहर भी कुछ लोग डंडे लेकर पहुंच गए, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ आपस में मारपीट भी हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की। मामले की जांच रामपुरा थाना पुलिस कर रही है। नकदी, मोबाइल व सामान उठा ले गए आरोप है कि हमलावर युवक मंदिर से नकदी, मोबाइल व अन्य सामान भी उठा ले गए और मंदिर में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। चारों हमलावर गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे है। वारदात के बाद वे फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद पूरे गांव में रोष फैल गया।