Rewari: पत्नी के मोबाइल पर प्रेमी की मिली चेट, खुल गया बडा राज
रेवाड़ी: पति को पत्नी के मोबाइल पर प्रेमी की चैट मिल गई… बस फिर क्या था मोबाइल की चेट ने पूरा ही राज खोल दिया। अब मामला थाने में पहुंच गया है।
एक अधिवक्ता को अपनी पत्नी की मोबाइल में प्रेमी के साथ चल रही व्हाट्सएप चैट मिली गई। चैटे के चलते अधिवक्ता के पिता पुत्रवधू, सास, साले व प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने, फर्जी हस्ताक्षर कर चेक से रुपये निकालने व घर ने लाखों रुपये की नकद व गहने चोरी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।Glorious India Rally: बरसात के बाजवूद पाटोदी रैली में उमड़ी भीड, राव ने दोहराया इतिहास
पुलिस का दी शिकायत में एक अधिवक्ता ने कहा है कि उनके अधिवक्ता बेटे की शादी कोविड काल के दौरान 11 दिसंबर 2020 को दिल्ली की युवती से हुई थी।
रची साजिश, खेल रहे खेल
पुत्रवधू प्रेमी से मिलकर एक साजिश के तहत उनके बेटे को नामर्द कह कर मानसिक रूप से परेशान व समाज में बदनाम करना शुरू कर दिया। उनके बेटे ने जनवरी 2021 से अक्टूबर 2021 बीच की मोबाइल से व्हाट्सएप चैट मिली। उसके बाद ही उसे इसकी साजिश का पता चला।Rewari: पाटोदी रैली में जा रही कार बस से टकराई
पुत्रवधू के शादी से पहले चार-पांच साल से सहकर्मी देवेन कुर्मी के साथ संबंध थे। अब वह अपनी पति को मारकर उसकी एलआईसी को भी हडफना चाहती है।
नकदी व जेवरात चोरी कर आरोप
शिकायत में अधिवक्ता ने बताया कि उनकी पुत्रवधू ने चेक पर उनके बेटे के फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से रुपये निकाल थे इतना ही नही घर से साढ़े तीन लाख रुपये, सोने की अंगूठी व एक डायमंड की अंगूठी चोरी की थी।
इस मामले का पंचायत भी हुई, लेकिन जब मामले का पता चला तो पंचायत ने किनारा कर लिया। उन्होंने मामले की शिकायत डीएसपी को भी दी थी। जांच के बाद माडल टाउन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।