रेटिंग देकर कमाई वाले लालच से रहें सावधान, 9 लाख गंवा बैठा रेवाडी का यह शख्स
रेवाड़ी : जिले में साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कस्बे के गांव निखरी के एक युवक को ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर साढ़े 9 लाख की चपत लग दी । ठगो ने होटल मालिक को रेटिंग देने का झांसा देकर धोखाधडी कर ली।Rewari: नई वोट बनवाओ, फ्री में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पैन ड्राइव पाओ ?
पुलिस को दी शिकायत में गांव निखरी के योगेश कुमार ने बताया कि 6 अक्तूबर को उसके पास एक युवक का फोन आया था और फोनकर्ता ने होटल व रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रेटिंग (रिव्यू) के बदले पैसे कमाने का झांसा दिया। इतना ही नही ठग ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिस पर एक होटल की रेटिंग देने के बाद उसे 150 रुपये प्राप्त हुए।
लालच ने गवाए 9 लाख: 150 रूपए आने वह लालच मे आ गया तथा वह उनके झांसे में आ गया। शातिर ने अधिक पैसे कमाने का लालच देकर ऑनलाइन 4 टॉस्क पूरे करने को कहा। वह उनके लालच में आया गया।हरियाणा के रेवाड़ी में नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, खेत में फैंक आरापी फरार
शातिन ने उसे इंस्टाग्राम गु्रप में एड कर दिया। पहला टास्क पूरा करने पर उसे हजार के बदले 1300 रुपये प्राप्त हुए। दूसरे टास्क के लिए उन्होंने उससे 5 हजार रुपये लगाने को कहा। जिस पर उसने 5 हजार रुपये फोन-पे कर दिया।
टास्को के लिए फोनकर्ता ने झांसे में लेकर उसके खाते से अलग-अलग समय पर कुल 954706 रुपये अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिये। लेकिन उसे जब एक भी पैसा नहीं मिला तो ठगी का अहसास हुआ और 1930 पर फोन पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उसने अब साईबर थाना को शिकायत दी है। पुुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।