Rewari: हाईवे पर पिस्टल प्वाईंट पर दो जगह लूट, चंद ही घंटो में तीनो बदमाश दबोचे
पकडे गए बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, जमानत पर आते ही वारदात शुरू
Rewari , Best24News: सीआई धारूहेड़ा ने दिल्ली-जयपुर हाईवे व थाना धारूहेड़ा क्षेत्र में पिस्तौल दिखा कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों की पहचान अलवर के गांव लाडपुर निवासी जयभगवान उर्फ लीलू पुत्र जयपाल, गांव जाटूवास निवासी पंकज उर्फ अक्कू व गांव जमालपुर निवासी दीपक उर्फ गोलू के रूप मे हुई है। Rewari
धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार अलवर के गांव मांढण निवासी सुशील कुमार सब्जी का व्यापार करते हैं। उन्होने टाटा पर संजीव चालक रखा हुआ है। बुधवार को दोनों टाटा गाड़ी में सब्जी खरीदने के लिए भिवाड़ी की मंडी में जा रहे थे।
वे सुबह सुबह-जयपुर हाईवे पर ढाबा पर चाय पीने रुक गए। चाय पीकर चलने लगे तो एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्टल तान दी तथा संजीव की जेब से 8500 रुपए कैश, मोबाइल, लाइसेंस और गाड़ी की चाबी छीनकर फरार हो गए।
कबाडी से लूटपाट: अशोक नगर दिल्ली निवासी त्रिवेणी प्रजापति ने धारूहेड़ा में कबाड़ी की दुकान की हुई है। त्रिवेणी प्रजापति व उसके पास काम करने वाला समीर व सलीम दुकान पर थे।
रात को मोटरसाइकिल पर तीन युवक पहुंचे और पिस्तौल दिखाते हुए त्रिवेणी से मोबाइल व गले से सोने की चेन व लाकेट, समीर से दस हजार रुपये व सलीम से ढाई हजार रुपये छीन लिए। Rewari
दो दिन रिमांड: पुलिस ने बुधवार को नाका बंदी बाइक सवार तीनो जनो को दबोच लिया है। तीनो ही आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। जयभगवान उर्फ लीलू पर चोरी ,लूट,व डकैती के दस मामले, पंकज उर्फ अक्कू पर दो व दीपक उर्फ गोलू पर चार मामले दर्ज है।
जयभगवान मई माह में और दीपक एक महीने पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आए थे। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को अदालत में पेश दो दिन रिमांड पर लिया है।
सतेंद्र सिंह, सीआई धारूहेडा प्रभारी