NH48 : चार पैट्रोल पंपो पर लूट: पांच टीम, 72 घंटे फिर भी पुलिस के हाथ खाली

ROBBERY 2

 

धारूहेडा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर महज 20 मिनट में 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदातरेवाडी पुलिस के चुनौती बन गई है। लूट की वारदात करने वाले बदमाशों का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। पांच टीमो की ओर से दी जा रही दबीच के बावजूद 72 धंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

इन दिन हुई थी लूट: बता दे कि रविवार रात को कार में सवार होकर आए चार युवको ने 4 पेट्रोल पंपों पर एक साथ लूट की वारदात का अंजाम दिया था। महज 20 मिनट मे एक साथ हुई लूटपाट से पुलिस महकमें में भी खलबली मची हुई है।

adgp 11zon

पांच टीमे दे रही दबीश: बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए धारूहेड़ा सीआइए के अलावा थाना धारूहेड़ा, सेक्टर-6 सहित अन्य टीम हरियाणा के अलावा साथ लगते राज्य में छापेमारी कर रही है। टीम ने बुधवार को मेवात में भी छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Kosli News: विजेता छात्राओ को आर्यभट् रत्न से किया सम्मानित
चुनोती बनी लूट: ​म​हज 20 मिनट में एक साथ चार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात पुलिस के चुनौती बनी हुई है। तीन दिन बीतन के बावजूद लूटरो का कोई सुराग नही लगा है। वही हरियाणा पेट्रोलियम एसोसिएशन की चेतावनी के चलते पुलिस के लिए लूटरो का पकडना गले की फांस बन गया है।

Rewari News: फिर चला DTP का पीला पंजा, मची अफरा तफारी
दूसरे राज्यो की पुलिस से मांगा सहयोग: पुलिस को अंदेशा है बदमाश वारदात करने बाद पडोसी राज्य राजस्थान के अलवर मे भी छिप सकते है। पुलिस की ओर से मेवात व राजस्थान की पुलिस से संपर्क साधा गया है तथा सीसीटीवी की फुटेज शेयर की है। हालांकि पुलिस का अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है।
विरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा