Loot at Dharuehra: धारूहेडा में व्यापारी पर रोड से हमला कर बैग छीना, डराने के लिए की फायरिंग

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। यहां के नंदरामपुर बास रोड पर बडा दरबाजा के निकट एक व्यापारी पर रात को घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने रॉड से हमला कर नकदी से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब 30 हजार रूपए नकदी, बही खाता व अन्य दुकान के कागजात थे। बदमाशों द्वारा डराने के लिए हवाई फायरिंग भी किए। पुलिस ने वारदात के आस पास दुकानो के सीसीटीवी खंगाले लेकिन सुराग नहीं लगा।
थाना धारूहेडा पुलिस के अुनसार धारूहेड़ा के मातादीन नगर निवासी बीरेंद्र ने नंदरामपुर बास रोड पर संजय जनरल स्टोर किया हुआ है। रात को बीरेंद्र दुकान को बंद कर घर जाने के लिए खडा हुआ था। उनके हाथ में नकदी से भरा बैग था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उसके पास पहुंच गए । एक युवक बाइक को स्टार्ट करके उसी पर बैठा हुआ था तथा दो युवक उसके पास पहुंचे। एक युवक ने रॉड से व्यापारी पर हमला कर दिया। चोट लगने के चलते व्यापारी वहीं पर गिर गया। इसी बीच दुकान पर कार्यरत यूपी के हरडोई के गांव करमपुरा निवासी सकेंद्र ने जब बदमाशों से उसे छुडवाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की तथा फा​यरिंग कर दी। इसी बीच बैंग छीनकर बाइक से नंदरामपुर बास की ओर फरार हो गए।
रैकी करके की गई है वारदात: आस पास दुकाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए है, लेकिन कोई अहम सुराग नहीं पाया है। फिलहाल तीन युवको के खिलाफ मारपीट करते, लूटपाट करने व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई पवन कुमार, जांच अधिकारी धारूहेडा