कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार का तो पता नहीं लेकिन बाबा बालकनाथ आशीर्वाद मेरी जीत का मार्जिन बढ़ाएगा।
Alwar BJP Candidate Bhupender Yadav : राजस्थान में अलवर से लोकसभा Lok Sabha Election 2024 के बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव बुधवार को दोपहर बाद सिंह द्वार भिवाड़ी से लोकसभा चुनाव प्रचार की हुंकार भरी। सबसे पहले भिवाड़ी में बाबा मोहन राम के मंदिर में पहुंच बाबा के दरबार में मत्था टेक कर जीत की मन्नत मांगी।
अलवर से भूपेंद्र यादव का पुराना नाता : भूपेंद्र यादव Bhupender Yadav का अलवर से पुराना नाता है। उनका अलवर आना-जाना बचपन से ही रहा है। उनकी दो बहनों का ससुराल अलवर में ही है। भूपेंद्र यादव की अलवर में अच्छी पकड़ होने के कारण पार्टी ने उन्हें अलवर से मैदान में टिकट देकर उतारा है।
जहरमुक्त खेती से पाए मुक्ति, Natural Farming बनी कमाई का जरीया
इतना ही नहीं अलवर में बीजेपी के पुराने कद्दावर नेता भी भूपेंद्र यादव को टिकट मिलने के बाद उनसे मिलने दिल्ली उनके आवास पर गए थे। जिसके बाद चुनाव प्रचार की रणनीति तय की गई। तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का सहयोग भी आशीर्वाद से कम नही है।
दो बार राज्यसभा सदस्य रहे चुके है भपेंद्र यादव Lok Sabha Election 2024
भूपेंद्र यादव को कई राज्यों की जिम्मेदारी भी दी गई, उन राज्यों में पार्टी को सहयोग मिला है। भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नजदीकी माना जाता है। अलवर में यादव वोट साढ़े तीन लाख है, जिसके कारण उनको यहां से टिकट दिया गया है।
भूपेंद्र यादव राजस्थान से दो राज्यसभा सांसद रहे हैं। उन्हें पहली बार 2012 में और फिर 2018 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया। इस दफा पहली बार बीजेपी ने उन्हें अलवर से लोकसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है। हालाकि इससे पहले यहां पर बाबा बालकदास सासंद रहे है। इस बार उनको तिजारा से चुनाव लडने के चलते यह सीट भूपेंद्र यादव के हवाले कर दी गई है।
पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार में लगाई धोक : भूपेंद्र यादव बुधवार दोपहर बाद भिवाड़ी पहुंचे। जहां पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम के बाद चार किलोमीटर तक पैदल चलकर खोली धाम पहुंचे। बाबा के दरबार में हजिरी लगाकर अलवर के चुनाव के लिए बाबा के दरबार से हुकार भरी।
25 सीटों पर खिलेगा कमल : यादव ने कहा कि विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर होने वाला चुनाव और मोदी की गारंटी से 2047 में मजबूत भारत बने इसके संकल्प को लेकर के हम राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाएंगें। उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार, फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ आगे बढ़ रहे है।
सावधान! Haryana मे एक अप्रैल से इन डिपोधारको का लाईसेंस होगें निरस्त
मोदी की गारंटी का ही परिणाम है कि पिछले 10 साल में विकसित भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। Lok Sabha Election 2024 अब वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और अलवर से विधायक बालक नाथ को मंत्री बनाए जाने की चर्चाओं पर यादव ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार का तो पता नहीं लेकिन बाबा बालकनाथ आशीर्वाद मेरी जीत का मार्जिन बढ़ाएगा।