Liquor Seized: लाखों रूप्ए की कीमत की शराब से भरी केंटर जबत, चालक काबू
रेवाडी: सुनील चौहान। प्रदेश में शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। एक बार फिर पुलिस ने हाईवे पर लाखों रुपए की शराब से भरे एक कैंटर को जबत कर कैंटर चालक को काबू किया है। आरोपी चालक की पहचान सानीपत के गांव खरखौदा निवासी सुमेर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-71 पर गांव गंगायचा के निकट रामदेव होटल पर एक कैंटर खड़ा हुआ है, जिसमें शराब भरी है। पुलिस ने होटल में रेड की। उस वक्त कैंटर का चालक सुमेर सिंह चाय पी रहा था। कैंटर पर तिरपाल ढका हुआ था। पुलिस ने चालक सुमेर सिंह से शराब से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। पुलिस कैंटर व चालक को थाना लेकर पहुंची। कैंटर में भरी शराब की पेटियों की गिनती की गई तो 261 पेटी क्वालिटी स्पेशल मार्का की बरामद हुई है, जिसमें 3112 बोतल शराब है। इसके अलावा 3 हजार से ज्यादा ऑलमोंक रम के फर्जी मार्का भी मिले है।
शराब बंद राज्यों में पहुंच रही शराब: पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कीमत 8 लाख से ज्यादा है। शराब की यह पेटियां शराब बंदी वाले राज्यों में सप्लाई के लिए जा रही थी। ट्रक का चालक सुमेर सिंह सोनीपत जिले के खरखौदा एरिया में पड़ने वाले फरमाना गांव का रहने वाला है, जबकि ट्रक मालिक झज्जर निवासी रामकरण है। पुलिस ने चालक व मालिक दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, 120बी व एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
हर दिन हो रही शराब तस्करी: रेवाड़ी के रास्ते हर दिन बड़े स्तर पर शराब तस्करी हो रही है। हरियाणा के , चंढीगढी, सोनीपत, अंबाला व अन्य जिलों से रेवाड़ी के रास्ते कैंटर, टैंकर व ट्रक के जरिए बिहार व गुजरात में शराब भेजी जा रही है। इन दोनों ही राज्यों में शराब बंदी लागू है, जिसकी वजह से यहां से सस्ती शराब वहां सप्लाई का जाती है। पिछले कई सालों में करोड़ों रुपए की शराब बरामद हो चुकी है।