Rewari News: शराब के ठेके सील के बावजूद स्टॉक से शराब गायब

SHRAB


कमेटियों की ओर दोबारा जाचं की तो हुआ खुलासा
धारूहेड़ा: सुनील चौहान। लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेकों को सील करने के बावजूद ठेकों से शराब गायब हो गई। यह खुलासा दोबारा से खोले गए कमेटियो की ओर से स्टॉक की जांच से हुआ। जाचं कमेटी की ओर से आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। इस कार्रवाई से शराब ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ठेके सील होने के बावजद स्टॉक कहां गया, यह भी जांच का विषय बना हुआ है।

शराब ठेकदारों मे अफरा तफरी 


लॉकडाउन के दौरान सभी शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया था, लेकिन जिला में इसके बाद भी दोगुने दाम में बेहद आसानी से लोगों को शराब मुहैया कराई जा रही थी। इसके बाद डीसी के निर्देश पर चार कमेटियों का गठन कर शराब के एल-1 व एल-13 गोदामों में रखे स्टॉक की जांच करवाते हुए सील करवाए गए थे। अभी मई में खोले गए ठेकों में सील के बावजूद स्टाक कम मिलने से शराब ठेकदारों मे अफरा तफरी मच गई है।


कुछ स्टॉक कम मिला था, हैड ऑफिस भेजी रिपोर्ट: प्रियंका यादव
उपायुक्त के निर्देश पर लोकडाउन में शराब के ठेकों को सील किया गया था, लेकिन कुछ स्थानों पर थोड़ा-बहुत स्टॉक कम मिला था, जिसकी रिपोर्ट हैड ऑफिस भेज दी गई है।
प्रियका यादव, डीईटीसी, रेवाडी