Haryana से Gujrat शराब भेजने वाला शराब माफिया एक माह बाद काबू

हरियाणा से गुजरात शराब भेजने वाला शराब माफिया एक बाद बाद काबू
हरियाणा से गुजरात शराब भेजने वाला शराब माफिया एक बाद बाद काबू

Haryana: अपराध शाखा  Rewari पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला भिवानी के गांव जुई खुर्द निवासी सुरेश उर्फ़ कालू उर्फ़ सोनू पुत्र वेदपाल के रूप में हुई है।

बता दे कि​ कि 12 जून 2013 सूचना मिली कि अटेली की ओर से एक कैंटर में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। शराब से भरा कैंटर कुंड बैरियर से पहले बहरोड फिर जयपुर होते हुए गुजरात ले जाया जाएगा। अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने एक कैंटर को जांच के लिए रोका तो कैंटर से 501 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जो पुलिस द्वारा पूछताछ में कैंटर चालक ने अपना नाम राजस्थान के जिला चूरू के धनोठी बड़ी निवासी रमेश बताया। चालक ने बताया कि वह यह शराब लेकर गुजरात जा रहा था।

जिस पर खोल पुलिस ने आबकारी अधिनियम व फर्जीवाड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में तीन आरोपी रमेश कुमार , रमेश पुत्र ईश्वर, रविन्द्र पुत्र बंशीलाल व सुरेन्द्र पुत्र शुभराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी चालक रमेश कुमार ने बताया की अवैध शराब तस्करी में जिला भिवानी के गांव जुई खुर्द निवासी सुरेश उर्फ़ कालू उर्फ़ सोनू भी उसका सहयोग करता था। पुलिस ने शराब माफिया को काबू कर लिया है तथा पुलिस ने पूछताछ के लिए चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।