भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक आए धारूहेडा, घायलों का जाना हाल चाल
Life Long Company : लाईफ लॉग कंपनी Life Long Company में वायलर डस्ट क्लस्टर की पाइप लाइन फटने से भीषण धमाके के बाद घायल हुए कर्मचारियों में सात श्रमिकों की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है । वहीं घायल एक श्रमिक ने मंगलवार दिल्ली अस्पताल में दम तोड दिया है।
Mustarad Oil Price: धडाम से गिरे सरसों तेल के दाम, जानें ताजा रेट
बता दे कि शनिवार की शाम को करीब पौने सात बजे Life Long Company लाईफ लॉग कंपनी में हुए हादसे में 40 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। इनमें 23 कर्मचारियों की गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। उनमें से 8 श्रमिको दिल्ली रैफर कर दिया गया है।
घायल ने तोडा दम: रोहतक से रैफर किए श्रमिक विजय कुमार ने दिल्ली अस्पताल में दम तोड दिया हैं। मृतक उम्र करीब 26 साल, विजय कुमार यूपी के बेहराईज के गांव भाकरी के रहने वाले थे। वे कंपनी में ठेकेदारी में कार्यरत थे। 16 मार्च को झुलसे विजय कुमार की तीन दिन बाद मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो का सोंप दिया है।
…..
घायल श्रमिको का हाल जाना: भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक पवन प्रताप यादव, जिला संयोजक पानीपत चन्दन मिश्रा,महासचिव राजू श्रीवास्तव धारूहेड़ा पहुंचे तथा लाईफ लोग कंपनी में हुए हादसे में घायल हुए श्रमिको का हाल चाल पूछा।
Dharuhera : नौकर ही निकला चोर, उत्तरांखड से किया काबू
इस मौके पर उनके साथथ रेवाडी सयोंजक हरिमूरत उपाध्याय, मदन मोहन ओझा, कृष्णकांत पांडेय, दीपक तिवारी, पूर्णवासी, महेश पांडे, राजीव रंजन यादव, हरिनाथ चौधरी,सियाकांत तिवारी, शेषनाथ यादव, चंदन शर्मा, चंदन दुबे, फत्येंद्र, जनार्दन व संजय गांधी आदि साथ रहे।
मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन: डस्ट कलक्टर Life Long Company विस्फोट होने से हुए दर्दनाक हादसे को लेकर केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान एवं ऑल इंडिया वर्किंग कमेटी के सदस्य कामरेड राजेन्द्र सिंह अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया है। उन्होंने मांग की है कि मजिस्ट्रेट जांच में कंपनी के श्रमिकों व 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएं।