Life Long Company: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित लाईफ लोंग कंपनी में शनिवार शाम को (Boiler) ब्वायलर में बलास्ट हो गया । ब्वायलर फटने से अफरा तफरी मच गई। इतना ही वहीं काम कर रह 30 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। घायलो को धारूहेडा के एक निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
बता दे कि औद्योगिक कस्बा स्थित लाईफ लोंग कंपनी टू व्हीलर व फोर व्हीलर के स्पेयर पार्टस बनाती है। रोजाना की तरह शनिवार को उत्पादन कार्य जारी थी कि प्लांट में अचानक ब्लास्ट हुआ तथा कंपनी धुआं धुंआ हो गई। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कंपनी में (Boiler) बयाबर फट गया है।
मचा हा हाकार: कंपनी में अचानक ब्वायर फटने से हा हाकार मच गया है। सिलेंडर से निकले धुंए से चारो ओर धुआं ही धुआं हो गया। हादसे की सूचना आस पास कंपनियोंं से एंबूलैस मंगवाई गई तथा घायलो निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
फायर बिग्रेड पहुंची: जैसी सिलेंंडर फटने की सूचना मिली थी दमकल विभाग की टीम व एंबूलेसं मोके पर पहुंची। हालाकि (Boiler) ब्यालर कैसे फटा, इसके बार के अभी तक कोई सूचना नहीं हैं फिलहाल श्रमिकों को ईलाज जारी है। सूचना पाकर थाना धारूहेडा पुलिस भी मौेक पर पहुंची। जांच की जा रही है। कैसे ब्लास्ट हुआ है।