हरियाणा: शातिर हर दिन ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। जिला रेवाडी के एक युवक को बैंक अधिकारी बनकर केवाइसी (नाे योर कस्टमर) अपडेट के नाम पर पांच लाख का चूना लगा दिया।Jaya Kishori Marriage: इनकी मोहब्बत में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी, जानिए क्या है शादी की शर्त
पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला आनंद नगर के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने कहा है कि 23 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि केवाइसी अपडेट न होने के कारण उनका बैंक खाता बंद हो गया है। अगले दिन 24 जनवरी को एसबीआइ के लोगो लगे मोबाइल नंबर से उनके पास काल आई।
Alwar Cyber crime: पैसा रिफंड के नाम पर महिला से 96 हजार की ठगी
फोन पर बता करने वाले ने खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताया और केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर बैंक खाते की सारी डिटेल ले ली। बैंक खाते की जानकारी लेने के बाद शातिर ठग ने आरटीजीएस के जरिए पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
इतना लगाया चूना: जितेंद्र के मोबाइल पर बैंक खाते से पांच लाख रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी का पता लगा और बैंक में संपर्क कर खाता बंद कराया। जितेंद्र ने मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।