रेवाडी: कोसली के विधायक ने कहा ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानो को दाने दाने का मुआजवा मिलेगा। रविवार को विधायक ने एक दर्जन गांवो मे जाकर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया।

खेतो मे पहुंचे विधायक: भारी ओलावृष्टि व तेज बरसात से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने के लिए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव अधिकारियों के साथ खेत-खलियानों में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के गांव बंगड़वास, भोतवास अहीर, माखरिया, आलियावास, भटेडा, बास बटोडी, लुहाना, धवाना, निमोठ, ऊंचा, रोलियावास तथा ढाणी जरावत आदि गांवों में पहुंचकर इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का बारिकी से निरीक्षण करते हुए किसानों से जानकारी ली।Rewari: Swachh Bharat Mission: बैठक आयोजित कर लिया संकल्प
कोसली विधायक ने अधिकारियों को गिरदावरी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि जितना जल्द संभव हो पाएगा, किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

उपमंडल अधिकारी होशियार सिंह तथा तहसीलदार के साथ कोसली विधायक ने खराब हुई फसलों का जायजा लिया तथा किसानों से बातचीत की तथा उनके नुकसान संबंधी जानकारी भी हासिल की। श्री यादव ने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि वे गिरदावरी के कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द सभी गांवों की गिरदावरी पूरी कराकर रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी एक किसान रहे हैं तथा वे धरतीपुत्र के दुख-दर्द से भलि-भांति वाकिफ हैं।
कोसली विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के तुरंत बाद उन्होंने सर्वप्रथम विधानसभा में किसानों के हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी की मांग को जोरदार ढंग से उठाया था। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए तुरंत ही विशेष गिरदावरी के निर्देश भी दे दिए थे। उन्होंने कहा कि मुसीबत के इस समय में प्रदेश सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसानों के हुए नुकसान की आंकलन आने के तुरंत बाद मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान क्षेत्र होने के नाते कोसली विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह कृषि पर निर्भर है। ऐसे में भारी ओलावृष्टि व तेज बरसात से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमे अनेकों किसानों ने पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, क्योंकि उन्हें अपनी फसल सरकार को नहीं बेचनी थी। ऐसे किसानों की मांगों का भी मुख्यमंत्री से मिलकर हल निकाला जाएगा।Haryana News: सुरक्षा एजेंट दिनेश को ADGP डा. रवि किरण ने प्रशसा पत्र देकर किया सम्मानित
ये रहे मौजूद: जिला पार्षद भूपेंद्र, डीएम यादव, मंडल अध्यक्ष राकेश, महामंत्री धर्मेंद्र, कृष्ण भटेडा महामंत्री, शिव कुमार, राजेंद्र, राजकुमार सहित पटवारी व गिरदावरी के अलावा गांवों के सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
















