Kisan Andolan : मांगो को लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली की ओर बढ़ने की तैयारी में हैं। शंभू बॉर्डर पर Kisan Andolan किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव शुरू हो गया है। टकराव के चलते कई लोग घायल हो गए। विवाद बढता ही जा रहा है। न तो पुलिस तथा न ही किसान पीछे हटने वाले हैा
Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर 8 ओर सिंघु बोर्डर पर 7 लेयर सुरक्षा व्यवस्था, क्या किसान तोड सकेगे अभेद्य किले को
पुलिस की ओर से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। इसके अलावा टिकरी और हरियाणा-पंजाब की अन्य सीमाओं पर भी तनाव के हालात हैं।
करीब 1400 किसान दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं। उनके पास 800 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और अन्य वाहन हैं। इन्हें रोकने के Kisan Andolan लिए पुलिसबल भी पूरी तरह तैयार है।
शंभू के बाद खनौरी बॉर्डर पर किसानों का उपद्रव, पुलिस ने ड्रोन से गिराया आंसू गैस
पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर के अलावा खनौरी बॉर्डर पर भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान तैनात हैI इस दौरान प्रदर्शकारियों ने हंगामा करते हुए पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले गिराए और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दियाI
ग्रेटर नोएडा में भी किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, बोले- राकेश टिकैत के आदेश का इंतजार
एक तरफ प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर पर डटे हैंI वहीं उनका प्रति समर्थन जताते हुए ग्रेटर नोएडा में भी किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकालीI किसान आंदोलन के मद्देजनर पंजाब ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की हैI यहां हरियाणा से लगी सीमा पर SSF की गाड़ियां लगाई गईI
किसानों की इस रैली के मद्देजनर नोएडा पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. यहां भारी संख्या में पुलिसबल और PAC तैनात करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्सन भी किया गयाI हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी तैनात है. इसके साथ ही आसपास के सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गयाI
Haryana News: Pataudi Road Railway Station का मनाया जन्मदिन, केक काटकर मनाई खुशियां
22 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ‘एसकेएम’ के बैनर के तले पंजाब में 100 से अधिक किसान संगठन बैठक करेंगे।