Kisan Andolan: रेवाडी में निकाला विजय जुलूस, जानिए क्या था ऐसा खास

रेवाड़ी 4 दिसंबर । सयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी के घटक संगठन जय किसान आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन चदुनी,आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन,भारतीय किसान यूनियन व, गंगा याचा टोल प्लाजा संघर्ष कमिटी की तरफ से तीन काले कृषि कानूनों को वापिस करवाने की किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत पर विजय जुलूस निकाला गया ।सहयोग के लिए नागरिकों का अभिनंदन भी किया गया। जुलूस में उत्साह पैदा होता चला गया जब दुकानदारों ने दुकानों पर खड़ा होकर साथ नारे लगाए। जुलूस नेताजी सुभाष चंद्र बोस को माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ। सयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा की जनता की ताकत से बड़ी ताकत कुछ भी नही है।जनता ही है जो इतिहास बनाती है।किसान आंदोलन ने न केवल देश के लिए ही इतिहास नहीं बनाया बल्कि दुनिया के लिए भी नया रास्ता प्रशस्त किया है।किसान नेता समय सिंह कुलदीप सिंह बूदपुर ने कहा की एम एस पी की गारंटी का कानून लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा।किसान नेता रामोतार अभय सिंह फिडेरी ने कहा की किसानो पर बनाए मुकदमे वापिस लिए जाए।किसान नेता विजय कुमार , रामकुमार निमोठ ने कहा संशोधित बिजली बिल को वापिस लेने के लिए सरकार किसानो के साथ वार्ता में पहले ही कह चुकी ,उसे अब पार्लियामेंट में क्यों रखा जा रहा है।टाइगर जोगेंदर सिंह ने कहा की गंगा याचा टोल प्लाजा कमेटी मजबूती के साथ खड़ी है।सयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया की बकाया मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन का फॉर्म बदल सकता है परंतु आंदोलन पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा। ,ईश्वर मेहलावत , पृथ्वी सिंह,राजपाल बलराम यादव महावीर गुजर राजबीर ,कारण सिंह रामफल जगदीश गुजर ,राजपाल ,लाल सिंह मोहन ततारपुर राजबीर राकेश अरुण राजेश खन्ना गंगा याचा जाटमनोज सिंघरा सतपाल, परभात पाली इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे।