Kisan Andolan: योगेंद्र यादव के निलंबन पर राकेश टिकैत की दो टूकः बोले. कमेटी फैसला का स्वागत

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार के तीन नये कृषि बिलों को लेकर यूपीए पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्‍यों के किसान पिछले 11 महीने से आंदोलन  कर रहे हैं.  इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के परिवारवालों से मिलकर संवेदना प्रकट करने के मामले में योगेंद्र यादव ;ल्वहमदकतं ल्ंकंअद्ध को किसान मोर्चा से एक महीने के लिए निलंबित कर दिया हैण् इस कार्रवाई के बाद संयुक्त किसान मोर्चा में टूट के आसार नजर आ रहे हैंण् वहींए इस मामले पर भारतीय किसान संघ ;बीकेयूद्ध के नेता राकेश टिकैत ( Rakesh tikait) ने कहा कि योगेंद्र यादव के मामले में कमेटी ने फैसला लिया हैण् उनको कुछ गलत लगा होगा तो उन्होंने ऐसा किया हैण् इसके साथ टिकैत ने कहा कि कमेटी में 40 लोग शामिल हैं और सबकी सहमति से कोई फैसला लिया जाता हैण् योगेंद्र यादव ने जो ट्वीट किया था शायद उसको देखकर फैसला किया हैण् बता दें कि शुभम मिश्रा के परिवारवालों से मिलने की वजह से योगेंद्र यादव के खिलाफ पंजाब के किसान संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे थेण् यादव ने ट्वीट में लिखा थाए ष्शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा से वापिसी में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गएण् परिवार ने हम पर गुस्सा नहीं कियाण् बस दुखी मन से सवाल पूछेए क्या हम किसान नहींघ् हमारे बेटे का क्या कसूर थाघ् आपके साथी ने एक्शन रिएक्शन वाली बात क्यों कहीघ् उनके सवाल कान में गूंज रहे हैं.   सिंघु बॉर्डर की घटना पर दिया बड़ा बयानः राकेश टिकैत ने सिंघु बॉर्डर हत्‍याकांड की घटना को लेकर भी बड़ा बयान दिया हैण् उन्‍होंने कहा कि यह ; भाजपा वालेद्ध किसी को भी किसी का कपड़ा पहना कर बवाल करवा सकते हैंण् निहंग सरदार के कपड़े पहना दिये होंगेण् सरकार कुछ भी करवा सकती हैण् जब यह सरकार दूसरे देश में स्ट्राइक करवा सकती है तो यहां भी कुछ भी कर सकती हैण् निहंग सरदारों को लेकर फैसला पंजाब की यूनिट पर छोड़ा हैण्   गाजीपुर बॉर्डर को लेकर कही ये बातः भारतीय किसान संघ ;बीकेयूद्ध के नेता यूपी.गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने पर भी बयान दिया हैण् टिकैत के मुताबिकए यह पुलिस के बैरिकेड नहीं है बल्कि मोदी सरकार के हैंण् मोदी सरकार ने बैरिकेड लगा रखे हैंण् आज हम बैरिकेड पर लिखेंगे कि ये मोदी सरकार के बैरिकेड हैंण् हम कहां जायेंगे यहां से कोई जगह हो तो बताओण्