Bhiwadi News: जय जयकारो से गूंजा खोली धाम, अखंड ज्योत के दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़
Bhiwadi, Best24news: दौज के अवसर पर खोली धाम जय जयकारो से गूंजने लगा। सुबह ही अखंड जयोत के दर्शन के लिए दर्शको की भीड लंबी कतारो में खडी रही।
सोमवार देर रात से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो मंगलवार रात तक चलता रहा। भक्तजन डीजे और पदयात्रा के समूहों में दर्शन के लिए काली खोली पहुंचे। सुबह से शाम तक काली खोली मेला क्षेत्र में भक्तों का जमघट लगा रहा।केंद्रीय कानून मंत्री व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ याचिका दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व लाइन तिराहे के पास ही वाहनों को रोक दिया गया। यहां से काली खोली तक भक्तों को पैदल ही जाने की अनुमति दी गई।
Gurugram Traffic Advisory: इस दिन गुरूग्राम दौरे पर रहेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पुलिस ने जारी कि ट्रैफिक एडवायजरी
धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किए। चारों तरफ बाबा मोहनराम के जयकारों की गुंज गूंजायमान रही। कई भक्त पेट पलनियां करते हुए काली खोली पहुंचे। मंशा चौक से लेकर काली खोली तक जगह-जगह भंडारे लगाए गए। जिसमें भक्तों ने प्रसादी पाई।
करना पडा इंतजार: अखंड ज्योत के दर्शन के लिए भक्तों को काफी इंतजार करना पड़ा। सीढिय़ों से ऊपर तक पहुंचने में ही आधा से एक घंटा का समय लग गया। मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचने पर सामान बेचने वालों के चेहरे खिल उठे।