Khatu shyam mandir: 17 घंटे बंद रहेंगे खाटू मंदिर के कपाट, जानिए क्यों

KHATU MANDIR

Khatu shyam mandir: खाटू श्याम मं​दिर (Khatu shyam temple )हर दिन लोग जाते रहते है। अगर आप भी खाटूश्याम मंदिर जा रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि मंदिर एक बार फिर 17 घंटे के लिए बदं रहेगा तथा इस दिन मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे

 

राजस्थान   (rajasthan news) के सीकर में खाटू श्याम मंदिर भारत में भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। खाटू श्याम जी कलियुग के सबसे प्रसिद्ध देवता माने जाते हैं। सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्याम मंदिर को बहुत मान्यता मिलती है। मंदिर में देश भर लोग बाबा के दर्शन करने आते है।

कहीं आप वहां जाए ओर आपका पूरा दिन खराब हो जाए, इसके पहले ही इस खबर को पढ कर ही जाने का समय तह करे।

होती है मनोकामना पुरी

बता दे कि श्याम बाबा से जो भी भक्त मांगता है वह उसे लाखों गुना होकर देते हैं, इसीलिए खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम को कलियुग में कृष्ण का अवतार माना जाता है। यहां पर हर श्रऋालु की मनोकामना पुरी होती हैं

 

 

जानिए क्यो रहेगा बंद  khatu shyam mandir

ऐसा इसलिए क्योंकि सिंजारा महोत्सव पर बाबा श्याम का तिलक एवं सेवा पूजन किया जाएगा। ऐसे में 17 घंटे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। इस संबंध में मंदिर समिति ने आदेश जारी कर दिया है तथा आमजन से इस समय खाटू मंदिर में नहीं आने की अपील की है।

मंदिर समिति ने जारी किया आदेश

मंदिर समिति के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 10 अप्रैल को सिंजारा महोत्सव पर बाबा श्याम का तिलक एवं सेवा- पूजन किया जाना है। इस पूजन के चलते 9 अप्रैल की रात 10 बजे शाम 5 बजे से बंद रहेगें। शाम 5 बजे बाद ही दर्शन शुरू होंगे।

khatu shyam mandir