Rewari: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन

kavi 2
कवियों ने कविताओं के माध्यम से अर्पित की काव्यांजलि धारूहेड़ा: पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्री आदर्श शिक्षा समिति और हरियाणा कला परिषद् द्वारा धारूहेड़ा में सोमवार रात को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित यादव मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे जबकि एक निजी कंपनी डायरेक्टर व समाजसेवी ईश्वर सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुड़गांव के किसानों ने दिल्ली में सीखे खेती के गुर, सुपर फूट उपजाकर होंगे मालामालkavi मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा के सदस्य दिनेश सैनी ने सभी मेहमानों और कवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। प्रसिद्ध हास्य कवि आलोक भांडोरिया के चुटीले और सफल संचालन में साढ़े तीन घंटे चले इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शांति प्रिय और संकल्पी सर्वप्रिय बुद्धिमान थे, ओजस्वी और तत्ववेत्ता अटल जी बहुत महान थे।रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुड़गांव के किसानों ने दिल्ली में सीखे खेती के गुर, सुपर फूट उपजाकर होंगे मालामाल दिल्ली से आए हास्य कवि युसूफ भारद्वाज, लाफ्टर चैंपियन दीपक सैनी और फरीदाबाद से आए कवि यशदीप कौशिक ने अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों को आनंदित करते हुए खूब वाहवाही लूटी।मुजफ्फरनगर से पहुंची कवयित्री खुशबू शर्मा ने अपने गीत-गजलों के माध्यम से खूब तालियां बटोरी।सिलेंडर में ब्लास्ट से घर की छत उडी, तीनो गंभीर गोरखपुर से आए वीर रस के कवि विनय विनम्र ने’ कृष्ण के दुलारे माता वाणी के वरद पुत्र, मानव समाज मध्य आपका बखान है, भव्य भाल,शब्द जाल, सुर ताल, बेमिसाल, विश्व के पटल पे अटल पहचान है’ के माध्यम से उन्हें याद किया। कवि आलोक भांडोरिया ने अपनी हास्य कविता ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता