kawad: बम बम के जयकारों से हाइवे से गुजर रहे कावडिए
kawad : श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर शहर के विभिन्न शिवालयों में कांवड़िये और श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए हरिद्वार और ब्रजघाट से जल लेकर कांवड़ियों के जत्थे बम बम के जयकारों से गांव पहुंच रहे।
सुबह से लेकर देर रात तक हाईवे (NH 48 Dharuhera) पर कांवडियों की भीड़ रही, जिससे हाईवे केसरिया रंग में रंगा नजर नजर आया। जहा पैदल डाक कावडिए घर पहुूंच रहे है वही डीजे पर भोले के गीतों पर थिरकते हुए और बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ हाईवे से डाक कावड भी गुजर रही है।
हाईवे किनारे जगह-जगह शिविर लगाकर भोले की झांकियां सजाई गईं। शिव-पार्वती, श्रीकृष्ण-राधा, काली माता की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने धार्मिक गीतों पर पूरे दिन जमकर डांस किया, जिसे देखने को हाईवे पर दिनभर लोगों की भीड़ बनी हुई है।