धारूहेड़ा: हरिद्वार से कांवड़िए पहुंचने शुरू हो गए हैं। जिसको देखते हुए हाईवे पर कांवड़ सेवा शिविर भी लगने लगे हैं। शनिवार को हाईवे पर खरखड़ा के पास समाजसेवी राकेश राव ने हवन व पूजा करक कावड सेवा शिविर का शुभारंभ किया।Haryana: दूषित पानी के विरोध में धारूहेड़ा बंद
राकेश राव ने कहा कि हाइवे पर जगह जगह कांवड़ सेवा शिविर लगने शुरू हो गए है। बारिश से बचाव के लिए वाटर प्रूफ शिविर लगाए जा रहे हैं।
कांवडि़यों को परेशानी न हो, कापडीवास से जयसिह पुर खेडा तक 20 से अधिक शिविर लगाए जा रहे है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का आना भी शुरू हो गया है।
Haryana: PPP त्रुटि ठीक कराने के लिए बिजली वितरण निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
राजस्थान के कांवड़िए धारूहेड़ा पहुंचने लगे हैं। इस मौेके पर डा मुकेश, भोम सिंह विकास यादव, मक्खन लाल फोजी, जगपाल, निहाल सिंह, मनोहर, डा अनिल, कुलदीप, धर्मपाल, दीपक यादव, प्रदीप आदि सहयोग कर रहे है।