
Rojgar mela : हरियाणा के औद्योगिक कसबा धारूहेड़ा से सटे तिजारा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला आयोजित होगा। यह मेला जिला प्रशासन खैरथल तिजारा और कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 21 मार्च का लगया जाएगां Rojgar mela
तिजारा आईटीआई की सहायक निदेशक मीनाक्षी ने बताया कि रोजगार मेले में 24 प्राइवेट कंपनियां हिस्सा शामिल होगी। इन कंपनियों में कुल 1000 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार से 35 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। ये भर्ती साक्षात्कार के आधार पर ही होगी।Rojgar mela
रोजगार मेंले में आवेदकों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।Rozgar mela
रोजगार मेले के लिए जिला रोजगार अधिकारी अलवर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिजारा के सहायक निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।Rojgar mela
इतना ही मेले की तैयारियो को लेकर बैठक करके जिम्मेदारी सोंपी गई। भिवाड़ी और किशनगढ़ बास के आईटीआई प्रधानाचार्य को सदस्य बनाया गया है।Rozgar mela