Rojgar Mela: हरियाणा में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, बेरोजगार युवाओं की चांदी

Rojgar Mela: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बडी खुशी की खबर है। हिसार जिले की आदमपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 17 फरवरी 2025 रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेंले मे बिना परीक्षा नौकरी दी जाएगी।
बता दें कि हिसार जिले के गांव आदमपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में रोजगार मेला में आयोजित होगा। हरियाणा के सभी ITI पास आउट छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। इतना ही नहीं मेला खासकर उन के लिए है जो 2021-22, 2022-23 और 2023-24 बैच में पास हो चुके है।
रोजगार मेल का समय ओर तारिख
यह Job Fair राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आदमपुर में आयोजित होगा। 17 फरवरी 2025 को प्रातः 09:30 बजे से शुरू होगा।
ये कंपनियां पहुंच रही है:बता दे कि इस हिसार आईटीआई मेले में यह मेला 17 फरवरी 2025 को प्रातः 09:30 बजे से शुरू होगा। Aisin Automotive Haryana Pvt. Ltd., Rohtak (Haryana), L&T Construction, Jadcheria, Hyderabad, Shri Krishna Forging Pvt. Ltd. कंपनियां आएंगी।
वेतन पैकेज: Aisin Automotive Haryana Pvt. Ltd. में चयनित छात्रों को 14,500/- रुपये मासिक वेतन मिलेगा। L&T Construction में चयनित छात्रों को 18,000/- रुपये मासिक वेतन मिलेगा, इतना ही नहीं इसके साथ ही 2 महीने की फ्री ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
Shri Krishna Forging Pvt. Ltd. में प्रशिक्षुता के लिए 17,500/- रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा निःशुल्क बस सेवा, निःशुल्क ड्रेस और जूते, कैंटीन (सब्सिडी) की सुविधा मिलेगी।
जानिए कैसे होगा चयन: बता दे कि इस कंपनियों में विभिन्न ट्रेड्स के छात्र-छात्राओं को चुना जाएगा। L&T Construction के लिए फिटर, मैकेनिक, कारपेंटर वेल्डर, , ड्राफ्ट्समैन (सिविल) और प्लंबर ट्रेड्स के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
भर्ती के लिए जरूरी कागजात
- 10वीं का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 12वीं का प्रमाण पत्र (यदि है)
- ITI सर्टिफिकेट